Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी मजदूर बीती शाम को बाहर आ गए हैं. इसी के साथ सभी का इंतज़ार खत्म हुआ. जब मजदूर टनल से बाहर आने वाले थे उस वक्त सभी के परिवार वहां पर मौजूद थे. इन्ही की भीड़ में एक ऐसा पिता भी था जो तमाम मुसीबतों को पार करके अपने बेटे को लेने आया था. बेटे के बाहर आने बाद इस पिता ने बताया कि इनके पास यहां तक आने के लिए एक रुपया भी नहीं था, इसके लिए उन्होंने गहने गिरवी रखे.