Kerala: केरल में हेपेटाइटिस ए का बढ़ा खतरा, हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी किया अलर्ट, जानें इसके लक्षण और उपचार

Kerala News: मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक हेपेटाइटिस ए एक ऐसा इंफेक्शन  हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. यह बीमारी बहुत तेजी से लोगों में फैलता है ऐसे में इसके लक्षण और इलाज जानना बेहद जरूरी है तो चलिए जानते हैं.

calender

Kerala News: हेपेटाइटिस ए' एक ऐसी बीमारी है जिससे इंसान की मृत्यु भी हो सकती है लेकिन समय रहते इसका इलाज कराने से इस बीमारी से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. इस बीच खबर आई है कि केरल में हेपेटाइटिस ए का खतरा बढ़ गया है जिसको लेकर राज्य में अलर्ट जारी किया है. केरल के चार जिलों - मलप्पुरम, एर्नाकुलम, कोझिकोड और त्रिशूर में अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने प्रेस को बताया, "इन जिलों में जमीनी स्तर की कार्य योजनाओं को मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं." इस साल जनवरी से केरल में हेपेटाइटिस के मामले बढ़ रहे हैं और अब तक अत्यधिक संक्रामक लिवर संक्रमण से जुड़ी 12 मौतें हो चुकी हैं.

केरल में बढ़ा 'हेपेटाइटिस ए' का खतरा

केरल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, केरल में हेपेटाइटिस ए के मामलों काफी बढ़ोतरी हुई है जो अबतक के सबसे ज्यादा मामले हैं. बता दें कि, हेपेटाइटिस ए वायरस (एचएवी) मल-मौखिक मार्ग के माध्यम से लिवर को संक्रमित करता है.यह बिमारी ज्यादातर दूषित खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों का सेवन करने से होता है. ऐसे में इस जानलेवा बीमारी को कंट्रोल करने के लिए, केरल स्वास्थ्य विभाग ने पानी और खाद्य स्रोतों पर कड़ी जांच करने का आह्वान किया है.

हेपेटाइटिस ए के लक्षण

1. बुखार

2. भूख में कमी

3. दस्त

4. जी मिचलाना

5. पेट की परेशानी

6. गहरे रंग का पेशाब

7. पीलिया (आंखों और त्वचा का पीला पड़ना)

हेपेटाइटिस ए से बचने के लिए क्या करें

1. हेपेटाइटिस ए बीमारी से बचने के लिए बार बार हाथ धोएं

2. बाहर का कुछ भी न खाएं इससे सावधानी जरूर बरते.

3. साफी पानी पीएं, पानी उबालकर पीना सबसे अच्छा साबित होगा.

4. टॉयलेट यूज करने के बाद अच्छे से हाथ धोएं और साफ करें.

5. अगर आपको इसके कोई भी लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

First Updated : Monday, 20 May 2024