Republic Day: सैंडविच से लेकर ढोकले तक घर पर बनाएं तिरंगा रेसिपीज, बाहर जाने का झंझट खत्म

रिपब्लिक डे पर आप घर ही ट्राई करें तिरंगा रेसिपी जो दिखने ले लेकर खाने तक होगा टेस्टी.

1/6

गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अगर बच्चे के डिमांड को पूरा करना चाहते हैं, और घर से बाहर जाने से बचना चाहते हैं, तो आप तिरंगा बिरयानी बना सकते हैं, ऑरेंज कलर के राइस की बिरयानी बनाने के लिए आप इसमें ऑरेंज फूड कलर मिलाएं. वहीं आप अनेक प्रकार की तिरंगा रेसिपी बनाकर बच्चे को घर पर ही खिला सकते हैं.

2/6

आइसक्रीम

आप आज रिपब्लिक डे पर कई तरह के रंग-बिरंगे खाने की चीजें बना सकते हैं. इसके लिए आप अलग रंग की आइसक्रीम के अलावा क्रीम को मिक्स करके घर पर ही सैंडविच बना सकते है.

3/6

सलाद

इस दिन आप तिरेंगे रंग के सलाद बना कर खा सकते हैं, इसलिए आप गाजर संतरा, नारंगी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अनेक रंगों के सलाद काटकर थाली को सजाएं.

4/6

इडली

रिपब्लिक डे पर आप अपने घर में इडली को नाश्ते के रूप में ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए सफेद रंग की इडली, हरे रंग की मूंगफली के साथ नारियल की चटनी जिसमें धनिया की पत्ती मिलाने से हरा रंग आएगा. इसके साथ ही नारंगी रंग की टमाटर की चटनी बना सकते हैं.

5/6

ढोकले

आप रिपब्लिक डे पर कुछ इसी तरह आप ढोकले बना सकते हैं, जिसमें आप तिरंगे के रंग में ढोकले को रंग सकते हैं. अगर रिपब्लिक डे पर आपके घर कोई भी आता है, तो उसे आपकी अट्रैक्टिव डिस बेहद पसंद आएगी.

6/6

तिरंगा सैंडविच

तिरंगा सैंडविच के लिए आप म्योनीज में आप थोड़ा सा टोमेटो केचप व गाजर की प्यूरी डाल सकते हैं. वहीं इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस सैंडविच के देख कर आपके बच्चे अधिक खुश होने वाले हैं.