Health: जानलेवा हैं ये 7 बीमारियां, धीरे-धीरे करती हैं इंसान को खत्म

Health: खराब खानपान की वजह से अंजाने में हम कई बीमारियों को अपने अंदर जन्म देते हैं. इन बीमारियों को साइलेंट किलर भी कहा जा सकता है. ऐसी ही साइलेंट किलर बीमारियों के बारे में आज आपको बताएंगे.

1/5

आर्टरी डिजीज

आर्टरी डिजीज दिल से जुड़ी बीमारी है. जिसमें कोरोनरी आर्टरी सिकुड़ जाती है, ये दिल को सही तरीके से काम करने के लिए खून और ऑक्सीजन पहुंचाने रा भी काम करती है. इसकी वजह से दिल का दौरा भी पड़ सकता है.

2/5

स्लीप डिसऑर्डर

स्लीप डिसऑर्डर जिसमें खर्राटों लेते हैं. इसमें नींद में तेज सांस लेने की दिक्कत हो सकती है. ऐसे में सोए हुए इंसान की अचानक कुछ सेकेंड के लिए सांस रुक जाती है.

3/5

एनीमिया

महिलाओं में खून की कमी से एनीमिया की परेशानी हो जाती है. जिससे रेड ब्लड सेल की कमी हो जाती है. इसकी वजह से कमजोरी, सांस लेने में परेशानी हो सकती है.

4/5

ऑस्टियोपोरोसिस

हड्डियों से जुड़े रोग के ऑस्टियोपोरोसिस कहा जाता है, जिसकी वजह से हड्डियां अंदर से खोखली हो जाती है. इसमें फ्रैक्चर का खतरा भी बहुत बढ़ जाता है.

5/5

कोलेस्ट्रॉल

कोलेस्ट्रॉल की समस्या आजकल के युवाओं में बहुत देखने को मिल रही है. कोलेस्ट्रॉल शरीर में अचानक से कब बढ़ता है. इसका तब पता चलता है जब ये हद से ज्यादा बढ़ने लगता है तब जाकर इसके लक्षण नजर आते हैं. ये रोग खराब लाइफस्टाइल, बिगड़े खान पान और शारीरिक गतिविधि न करने के कारण होता है.