Mixed Fried Rice Recipe: बेस्ट है ये मिक्स फ्राइड राइस रेसिपी , चंद मिनटों में कीजिए तैयार....

Mixed Fried Rice Recipe: खाने में रोज़ कुछ नया बनाने की हर किसी को चिंता रहती है. आज कल के बिज़ी लाइफ़स्टाइल में अपना टिफिन तैयार करने के लिए बहुत कम समय मिलता है. ऐसे में हम लेकर आएं हैं फ्राइड राइस की एक ख़ास रेसिपी जो चंद मिनटों में हो जाएगी रेडी.

1/5

Mixed Fried Rice

मिक्स फ्राइड राइस बनाने के इस खास तरीके से आप कुछ मिनटों में अपना टिफिन तैयार कर सकते हैं. इसको चावल, सब्जियों के साथ भी बना सकते हैं ओर अगर आप मासाहारी हैं तो इसमें मांस और अंडे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. साथ ही इसको सीज़नल सब्जियों के साथ बनाया जा सकता है.

2/5

मिक्स फ्राइड राइस

मिक्स फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले सब्जियों को धोएं, छीलें और काटें और एक तरफ रख दें.

3/5

मिक्स फ्राइड राइस

सब्जियों को धुलने के बाद सबसे पहले प्याज को छोटा छोटा काट लें, ओर अदरक लहसुन का पेस्ट बना लें.

4/5

मिक्स फ्राइड राइस

एक पैन में तेल डालें और जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें कटा हुआ प्याज, अदरक का पेस्ट, मिर्च लहसुन का पेस्ट डालें और इसको अच्छे से भून लें.

5/5

मिक्स फ्राइड राइस

इसके बाद इसमें सारी कटी हुईं सब्जियां डाल दें, सब्जियां अच्छी तरह से पक जाएँ, तो उसमें चावल, और सारे गरम मसाले डाल दें. इसी के साथ मिक्स फ्राइड राइस की बेहतरीन रेसिपी बनकर तैयार है.