महिला आईपीएल के लिए टीम खरीद सकते है हल्दीराम और अडानी ग्रुप जैसे बड़े नाम

साल 2023 में पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए 25 जनवरी को टीम की बोली लग सकती है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तैयारियां पूरी कर ली है। पुरुष आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी भी महिला आईपीएल की टीमों के लिए बोली लगा सकती है। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि, हल्दीराम, अपोलो और अडानी ग्रुप जैसे बड़े नाम महिला आईपीएल की टीमों पर दांव खेल सकते है।

calender

साल 2023 में पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए 25 जनवरी को टीम की बोली लग सकती है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तैयारियां पूरी कर ली है। पुरुष आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी भी महिला आईपीएल की टीमों के लिए बोली लगा सकती है। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि, हल्दीराम, अपोलो और अडानी ग्रुप जैसे बड़े नाम महिला आईपीएल की टीमों पर दांव खेल सकते है।

बता दें, साल 2023 में बीसीसीआई की तरफ से यह जानकारी मिली थी कि साल 2023 में पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन होगा। भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए बीसीसीआई ने यह बड़ा कदम है। जानकारी के अनुसार हल्दीराम, अपोलो, श्रीराम ग्रुप, नीलगिरी ग्रुप, काटकूरी ग्रुप और अडानी ग्रुप ने महिला आईपीएल के लिए टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके अलावा कई सीमेंट कंपनियां भी टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है। सीमेंट कंपनियों में जेके सीमेंट का नाम सबसे आगे है।

बता दें, 25 जनवरी को महिला आईपीएल के लिए टीम खरीदने वाले दांवेदार अपना नाम देंगे। जिसके बाद सभी टीमों को खरीदने के लिए ऑक्शन होगा। महिला आईपीएल के लिए वे कंपनियां ही टीमों पर बोली लगा सकती है जिनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो। बता दें, महिला आईपीएल के लिए पांच टीमों पर बोली लगाई जाएगी। वहीं बीते दिनों महिला आईपीएल के प्रसारण के लिए बोली लगाई गई थी जिसमें रिलायंस के स्वामित्व वाली वायाकॉम-18 प्राइवेट लिमिटेड नें बाजी मार ली है।

बता दें, वायाकॉम-18 प्राइवेट लिमिटेड 951 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा बोली लगाकर महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स को खरीद लिया है। बता दें, पुरुष आईपीएल के मीडिया राइट्स भी वायाकॉम-18 प्राइवेट लिमिटेड के पास ही है।

First Updated : Sunday, 22 January 2023