भारत ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से रौंदा, सीरिज में बनाई 2-0 से बढ़त

भारत ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में केवल 161 रन पर ही सिमट गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीतकर सीरिज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

calender

भारत ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में केवल 161 रन पर ही सिमट गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीतकर सीरिज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही। जिम्बाब्वे ने केवल 31 रनों पर चार विकेट खो दिए थे। इनमें इनोसेंट काइया (16), ताकुदज़्वानाशे कैटानो (07), रेजिस चकबवा (02) और वेस्ले मधेवेरे (02) रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सिकंदर रजा को (16) को 72 के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव ने ईशान किशन के हाथों कैच करवा भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। 105 के स्कोर पर दीपक हुड्डा ने बल्लेबाजी कर रहे शीन विलियम्स (42) रन पर शिखर धवन के हाथों कैच करवा टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

जिम्बाब्वे की पारी 38.1 ओवर में केवल 161 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए है। वहीं मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया है। भारतीय टीम ने पहला एकदिनी 10 विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा।

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही राहुल 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें न्याउची ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। 83 रनों के कुल स्कोर पर धवन 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तनाका चिवांगा ने इनोसेंट के हाथों कैच करवाया।

भारत को तीसरा झटका जोंग्वे ने दिया। उन्होंने किशन को 6 रन पर बोल्ड किया। एक छोर को थाम कर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 33 रन बनाने के बाद जोंग्वे की गेंद पर इवान को अपना कैच दे बैठे। दीपक हुड्डा ने 25 रन की पारी खेली और रजा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल और संजू सैमसन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दिला दी।

संजू सैमसन ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। संजू ने 39 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं अक्षर पटेल 7 गेंदों में 1 चौके की बदौलत 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

First Updated : Saturday, 20 August 2022