Valentines Day 2023: वैलेंटाइन की खुमारी, गिफ्ट के साथ गुलाब की खूब हो रही खरीदारी

देश-विदेश में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। प्यार करने वालों के लिए वैसे तो हर दिन खास होता है, लेकिन युवाओं के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए फरवरी माह बेहद खास माना जाता है। क्योंकि फरवरी में वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है और इन खास दिनों का युवा वर्ग को बेसब्री से इंतजार रहता है, ताकि वह अपने प्यार को खूबसूरत लम्हों के साथ खास बना सकें।

calender

देश-विदेश में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। प्यार करने वालों के लिए वैसे तो हर दिन खास होता है, लेकिन युवाओं के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए फरवरी माह बेहद खास माना जाता है। क्योंकि फरवरी में वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है और इन खास दिनों का युवा वर्ग को बेसब्री से इंतजार रहता है, ताकि वह अपने प्यार को खूबसूरत लम्हों के साथ खास बना सकें।

मंगलवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर नोएडा की कई गिफ्त शॉप पर युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। युवा वर्ग ने गिफ्ट के साथ जमकर गुलाब के फूल खरीदें। हालांकि वैलेंटाइन डे के अवसर पर गुलाब का फूल काफी महंगा बिक रहा है। 10 से 15 रूपये में मिलने वाला गुलाब का फूल 50 से 100 रूपये तक बिक रहा है, लेकिन युवाओं के लिए गुलाब की कीमत अपने प्यार से बढ़कर नहीं है।

गिफ्ट शॉप पर युवाओं की भीड़

मंगलवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर नोएडा सेक्टर 66 की गिफ्ट शॉप में युवाओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। गुलाब के गुलदस्ते के साथ युवक-युवतियां जमकर उपहार की खरीदारी कर रहे है। दुकानों पर केक, चॉकलेट व अन्य उपहारों को खरीदने की होड़ मची हुई है।

रेस्टोरेंट में दिखी भीड़

मंगलवार को वैलेंटाइन डे होने के चलते नोएडा के रेस्टोरेंट, कैफे, शॉपिंग सेंटरों व अन्य स्थानों पर युवक-युवतियों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं पार्कों के आसपास पुलिस की गड़िया भी गश्त कर रही है।  

First Updated : Tuesday, 14 February 2023