पुराने मोबाइल फोन को CCTV बनाना बेहद आसान है, सिंपल स्टेप में जानिए

मार्केट में रोज नए नए वर्जन के फोन आते रहते हैं। ऐसे में लोग जल्दी ही पुराने फोन को छोड़ देते है। अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई पुराना फोन पड़ा है तो उसे बेचने या बेकार छोड़ने की बजाय उसे सीसीटीवी कैमरे में तब्दील कर सकते हैं। इससे आपका फोन भी काम का बन जाएगा और आपके घर, दुकान या अन्य जगहों की सुरक्षा भी होती रहेगी।

calender

मार्केट में रोज नए नए वर्जन के फोन आते रहते हैं। ऐसे में लोग जल्दी ही पुराने फोन को छोड़ देते है। अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई पुराना फोन पड़ा है तो उसे बेचने या बेकार छोड़ने की बजाय उसे सीसीटीवी कैमरे में तब्दील कर सकते हैं। इससे आपका फोन भी काम का बन जाएगा और आपके घर, दुकान या अन्य जगहों की सुरक्षा भी होती रहेगी।

जी हां, मोबाइल को सीसीटीवी कैमरे के तौर पर आजकल जमकर यूज किया जा रहा है और ये बिलकुल सीसीटीवी की ही तरह काम करता है। चलिए सिंपल स्टेप्स में जानते हैं कि कैसे आप पुराने मोबाइल को सीसीटीवी कैमरा की तरह यूज कर सकते हैं। उससे पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके फोन में कैमरा सही सलामत और अच्छी क्वालिटी का हो और मोबाइल में इंटरनेट आदि की सुविधा हो। इसके अलावा आपके पास एक लैपटॉप या एक्स्ट्रा फोन भी होना चाहिए।

1- सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में आईपी वेबकैम (IP Webcam ) इन्सटॉल करना होगा। ये आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। आप चाहें तो अन्य कई एप्स भी हैं जिनका इस्तेमाल करके आप फोन को सीसीटीवी बना सकते हैं।

2- अब आईपी वेबकैम को ओपन कर लीजिए। नीचे की तरफ स्टार्ट सर्वर (Start Server) का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें और जो जरूरी इन्फॉरमेशन मांगी जा रही हैं, उन्हें पढ़ने के बाद अलाउ कर दें।

3- अब आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो चुका है। इसमें आपको नीचे की तरफ एक लिंक एड्रेस दिखेगा, जिसे आपको कॉपी करना है। आप इसे नोट भी कर सकते हैं।

4- अब वो मोबाइल या लैपटॉप जिस पर आपको सीसीटीवी के विजुअल देखने हैं, उसे ओपन कीजिए। अब इसमें ब्राउजर को ओपन कीजिए और एड्रेस बार में वही लिंक एड्रेस पेस्ट कीजिए जो आपने कॉपी या नोट किया था। एड्रेस डालने के बाद एंटर करें, अब आपके सामने आईपी वेबकैम की वेबसाइट खुल चुकी है।

5- आईपी वेबकैम की वेबसाइट पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, पहला वीडियो रेंडरिंग और दूसरा ऑडियो प्लेयर। अगर आपको विजुअल देखने हैं तो वीडियो रेंडरिंग के आगे ब्राउजर के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप वीडियो के साथ आवाज भी सुनना चाहते हैं तो आडियो प्लेयर के आगे दिख रहे ऑप्शंस में से प्लैश के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। अब आपका पुराना वाला फोन सीसीटीवी बन चुका है। अब जानते हैं कि इसके जरिए रिकॉर्डिंग कैसे होगी।

6- आपके मोबाइल या लैपटॉप में जहां आईपी वेबकैम की वेबसाइट खुली हुई है, वहां नीचे दो ऑप्शन दिख रहे होंगे। पहला ऑप्शन है रिकॉर्ड सर्कुलर और दूसरा ऑप्शन है रिकॉर्ड मेनुअल।

7- दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और इसके साथ ही आपकी लाइव रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। यानी आपके पुराने फोन की स्क्रीन नए फोन या लैपटॉप पर दिखने लगेगी। पुराने फोन को किसी भी स्थान पर, जहां आप लाइव रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं, वहां रख दीजिए और अपने मोबाइल या लैपटॉप पर आप वहां की हलचल देख सकते हैं।

First Updated : Friday, 10 February 2023
Topics :