Vivo V21s 5G हुआ लॉन्च, फोन में मिल रहा है 64मेगापिक्सल कैमरा जानें बाकी फीचर्स

हाल ही में वीवो ने अपने एक नए बजट 5जी फोन Vivo V21s 5G को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी में फिलहाल इसकी लॉन्चिंग ताईवान में की है। इस फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ Android 12दिया गया है।जिस तरह कहा गया है कि ये फोन एक बजट फोन है तो Vivo V21s 5Gकी 490ताईवानी डॉलर यानी करीब 30,000रुपये कीमत है।

calender

हाल ही में  वीवो ने अपने एक नए बजट 5जी फोन Vivo V21s 5G को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी में फिलहाल इसकी लॉन्चिंग ताईवान में की है। इस फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ Android 12दिया गया है।जिस तरह कहा गया है कि ये फोन एक बजट फोन है तो Vivo V21s 5Gकी 490ताईवानी डॉलर यानी करीब 30,000रुपये कीमत है।

फोन को खरीदने से पहले उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो V21s 5G में मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ Android 12बेस्ड FunTouch OS 12है। फोन में आपको 128जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है और 6.44इंच की एमोलेड डिस्प्ले है मिल रही है। अगर फोन के कैमरे की बात करें तो रियर में तीन कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64MP का है,दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2MP का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 44मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने Vivo V21s 5Gमें कम बजट में 4000mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

First Updated : Thursday, 17 November 2022