शाओमी लेकर आया इलेक्ट्रिक केटल, जानें इसके फीचर्स और कितनी है कीमत

शाओमी ने 1.7लीटर कैपेसिटी के साथ Thermostatic Kettle 2 Proलॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने डिजिटल LED डिस्प्ले दिया है। शाओमी की नई केटल की खासियत देखें तो ये 24घंटे तक हीट प्रिजर्वेशन डिलीवरी करती है। इसके अलावा और भी कई सारे फीचर्स हैं ।

calender

शाओमी ने 1.7लीटर कैपेसिटी के साथ Thermostatic Kettle 2 Proलॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने डिजिटल LED डिस्प्ले दिया है। शाओमी की नई केटल की खासियत देखें तो ये 24घंटे तक हीट प्रिजर्वेशन डिलीवरी करती है। इसके अलावा और भी कई सारे फीचर्स हैं ।

बता दें कि Xiaomi की MIJIA Thermostatic Kettle 2 Pro में स्टेप-लेस टेम्प्रेचर एडजस्टमेंट का ऑप्शन दिया गया है।

•इसे आप Mijia ऐप का इस्तेमाल कर एडजस्टमेंट को कस्टमाइज्ड भी कर सकते है।

•मिजिया ऐप यूजर्स को पहले टेम्प्रेचर सेट करने और अपनी जरूरत के हिसाब से हीट प्रिजर्वेशन एडस्ट करने की सुविधा मिलती है।

•आप अपनी जरुरत के हिसाब से हीट एडजस्टमेंट टाइम को 24घंटे तक बढ़ाया जा सकता है।

फिलहाल कंपनी ने केटल को चीन में लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही इसे दुनिया के दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।

इसके बाकी स्पेसिफिकेशन को देखें तो MIJIA Thermostatic Kettle 2 Pro में अलग-अलग इंटेलीजेंट वॉटर हीटिंग ऑप्शंस है जिसमें जरूरत के हिसाब से केटल में टैप वॉटर मोड और प्योर वॉटर मोड दिए गए हैं। अगर इसकी कीमत देखें तो केटल की कीमत 199युआन यानि भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 2200रुपये है। यानि ये केटल बजट में है।

First Updated : Wednesday, 16 November 2022