इस फैशन शो में पलक झपकते ही सफ़ेद कपड़ों से रंग - बिंरंगे कपड़ों में बदल गयी मॉडल्स की ड्रेस, देखिये हैरान कर देने वाला यह वीडियो

इस फैशन शो में पलक झपकते ही सफ़ेद कपड़ों से रंग - बिंरंगे कपड़ों में बदल गयी मॉडल्स की ड्रेस, देखिये हैरान कर देने वाला यह वीडियो आपने सोशल मीडिया के जरिये या फिर टेलीविज़न पर ऐसे कई फैशन शो देखे होंगे, जिसमें मॉडल्स कई अजीबोगरीब ड्रेसेस पहनकर आती हैं।

calender

इस फैशन शो में पलक झपकते ही सफ़ेद कपड़ों से रंग - बिंरंगे कपड़ों में बदल गयी मॉडल्स की ड्रेस, देखिये हैरान कर देने वाला यह वीडियो आपने सोशल मीडिया के जरिये या फिर टेलीविज़न पर ऐसे कई फैशन शो देखे होंगे, जिसमें मॉडल्स कई अजीबोगरीब ड्रेसेस पहनकर आती हैं। जिसमें से कुछ ड्रेसेस हटकर होती है तो कुछ ऐसी होती हैं जिन्हे कभी सोचा ना हो की ऐसी भी कोई ड्रेस हो भी सकती है। डिज़ाइनर्स हम सभी को अपने ऐसे - ऐसे लेटेस्ट डिज़ाइन्स से चौका देते हैं जो देखने में बिलकुल गज़ब के होते हैं।

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर बेला हदीद (Bella Hadid) का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वीडियो में आप देख सकते थे की रैंप पर खड़े - खड़े ही आर्टिस्ट और डिज़ाइनर्स ने कैसे लेटेक्स बेला का ऑउटफिट चेंज कर दिया था। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में साइकल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसमें कमाल की ड्रेसेस के कलेक्शन दिखाया गया है। यह वीडियो एनरिलैज (Anrealage) के फैशन शो का है जहां एक कमल का नज़ारा देखने को मिला।

वीडियो में मॉडल्स सादे सफ़ेद रंग के कपड़ों में रैंप वॉक करने आईं। लेकिन कुछ ही समय में उनके कपड़ों का रंग देखते ही देखते बदलने लगा और वह रंग - बिरंगे और चमकदार हो गए।

दरअसल, सफेद कपडे पहनकर आई मॉडल्स की ड्रेस को रंगीन बनाने के लिए यूवी लाइट (UV Light) का इस्तेमाल किया गया था। जिसकी मदद से ऐसा कमाल का नज़ारा देखने को मिला था। यूवी लाइट (UV Light) की मदद से मॉडल्स के कपडे कभी पीले तो कभी गुलाबी या फिर संतरी रंग के दिखने लगते हैं। यही नहीं कपड़ों का पैटर्न भी उनके अनुसार चेंज हो जाता है कभी धारी दार तो कभी गोलाकार डिज़ाइन में बदल जाता है। इसके आलावा भी चेक्ड तो पोल्का डॉट्स तो कभी मोनोक्रोम ओउत्फिट्स में बदल जाता है।

 

इस वीडियो को अब तक काफी लोगों ने देखा है और हैरानगी जताते हुए अपनी अलग - अलग प्रतिक्रिया भी दी हैं। वीडियो में जैसे - जैसे कपड़ों पर यूवी लाइट (UV Light) पड़ती है वैसे - वैसे कपड़ों का रंग बदलता है। देखने से ऐसा लगता है मानों कोई जादू हो।

First Updated : Wednesday, 01 March 2023