थाईलैंड की इस झींगा सलाद डिश को चखने पंहुचा यह शख्स, खाते ही दिया यह रिएक्शन

इस दुनिया में खाने - पीने के शौकीनों की कहीं भी आपको कमी नहीं मिलेगी। लोग नए - नए खाने में स्वाद तलाशने के लिए दुनियाभर में घूमते हैं। वह खाना चाहे वेज हो या फिर नॉन - वेज हो। खाने के शौकीन कहीं खाने के पीछे - पीछे चल ही जाते हैं।

calender

इस दुनिया में खाने - पीने के शौकीनों की कहीं भी आपको कमी नहीं मिलेगी। लोग नए - नए खाने में स्वाद तलाशने के लिए दुनियाभर में घूमते हैं। वह खाना चाहे वेज हो या फिर नॉन - वेज हो। खाने के शौकीन कहीं खाने के पीछे - पीछे चल ही जाते हैं। आपने ऐसे कई रियलिटी शोज देखे होंगे जिनमें लोग कीड़े - मकोड़े खाते हैं, जिन्हे देखकर हमें उलटी भी आने लगती है। लेकिन आपको शायद मालूम न हो की दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहाँ कीड़े - मकोड़ों को कच्चा ही खा लिया जाता है। वहां के लोग ऐसी चीज़ों को बड़े ही चाव से खाते हैं। इन्हीं कुछ देशों में से एक है थाईलैंड, जहाँ एक शख्स ने पहुंचकर वहां की एक फेमस डिश की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस डिश का नाम है झींगा सलाद।

अरे... अरे यह कोई मज़ाक नहीं है यह वाकई में एक डिश है, जो थाईलैंड में बड़े ही शौक से खाई जाती है। इस झींगा सलाद का स्वाद चखने पंहुचा इस शख्स ने अपने sampepper नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो में आप देख्नेगे की एक मार्किट है जहाँ आस -पास नॉर्मल मार्किट की तरह ही होता है लेकिन तब तक ही जब तक इस डिश को बनता न देख लिया जाये। वीडियो में एक शख्स एक प्लास्टिक पैक में ह्री - भरी सब्जियां डालता है फिर उसमें नमक , मिर्च और कुछ मसलें भी डालकर सलाद को तैयार करता है, और उसके बाद वह फिश टैंक में से ज़िंदा बहुत से झींगे डालकर उप डब्बे को अच्छी तरह से पैक करके अपने ग्राहक को दे देता है।

 

खाना बने झींगों ने खुद ही शख्स को काट लिया

वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं की वह शख्स झींगों को जैसे ही सलाद पर डालता है वह किस तरह से उछलने लगते हैं। इसके बाद जैसे ही वह शख्स इस सलाद का स्वाद चखता है उसके फेस का पूरा ही रिएक्शन बदल सा जाता है। इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स का नाम सैम है, वह इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सैम बताते हैं की उन्हें कई झींगों ने काट लिया था।

First Updated : Tuesday, 28 February 2023