Amazon ने वर्क फ्रॉम होम कल्चर को किया खत्म, अब वर्कर्स को ऑफिस आकर करना होगा काम

विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने छंटनी के बाद कर्मचारियों के लिए नया आदेश जारी कर दिया है। कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को खत्म कर दिया है।

calender

विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने छंटनी के बाद कर्मचारियों के लिए नया आदेश जारी कर दिया है। कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को खत्म कर दिया है। इसके लिए अमेजन ने अपने कर्मचारियों को एक मेल भेज कर इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने मेल में कहा है कि “वर्कर्स को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस में आकर काम करना होगा”। आपको बता दें कि कंपनी का ये आदेश 1 मई से लागू होगा।

एंडी जेसी का बयान

अमेजन के चीफ एग्जीक्यूटिव एंडी जेसी ने कहा कि “ये फैसला पिछले हफ्ते हुई मीटिंग में लिया गया है। इस कदम से सीखना और सहयोग करना आसान हो जाएगा”। उन्होंने आगे कहा कि “इस बदलाव से पगेट साउंड, वर्जीनिया, नैशविले और दुनिया भर के दर्जनों शहरों में मौजूद हमारे ऑफिस में कर्मचारियों के आने से आसपास स्थित हजारों छोटे बिजनेस को लाभ होगा”।

कोविड के कारण हुआ था वर्क फ्रॉम होम

जब पूरे दुनिया कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से जूझ रही थी। तब देश भर की कंपनियों ने कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने के वर्क फ्रॉम होम कार्य प्रणाली को अपनाया था। कई कंपनी ने इस नई शुरुआत का सकारात्मक रूप में इस्तेमाल किया। वर्क फ्रॉम होम की वजह से बहुत से लोगों की नौकरी भी नहीं गई और घर से ही वो ऑफिस का काम किया। अब कोरोना की रफ्तार थम कमी आने के बाद कंपनियां एक बार फिर ऑफिस को पहले की तरह चलाने के लिए कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करने वो बोल रहे हैं।

इनमें अमेजन भी शामिल है। हालांकि कंपनी ने अक्टूबर 2021 में अमेजन ने कहा था कि “यह टीमों के ऊपर निर्भर करता है कि वह अपने कॉर्पोरेट इंप्लाई को ऑफिस बुलाना चाहते हैं या नहीं”। आपको बता दें कि अमेजन के अलावा डिज्नी, वॉलमार्ट और स्टारबक्स जैसी कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम कल्चर को खत्म कर दिया है।

First Updated : Sunday, 19 February 2023