Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ के लालगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि ''आपने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज के वो दिन भी देखे हैं जहां बाज़ार शाम 7 बजे बंद हो जाते थे. माताएं-बहनें बाहर नहीं निकल पाती थी, लेकिन आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश इन सारे संकटों से बाहर है. मेरा स्वच्छता अभियान योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सही तरह से चलाया है."

आतंकियों का सम्मान करते थे सपा के शहज़ादे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, कि "10 साल पहले एक एक आम इंसान की सुरक्षा भगवान भरोसे रह गई थी. देश में कहीं भी धमाके होते थे तो लोगों का ध्यान सिर्फ आजमगढ़ की तरफ ही जाता था.'' पीएम ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि ''तब सपा के शहजादे आतंक के समर्थन में आतंकियों का सम्मान करते थे, दंगे करने वाले आतंकियों को छोड़ा जाता था.'' पीएम ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा ''सपा, कांग्रेस दो दल हैं लेकिन दुकान एक है, ये तुष्टीकरण, परिवारवाद, झूठ और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं."