Joyalukkas IPO के लिए निवेशकों को करना होगा इंतजार, कंपनी ने सेबी से पेपर लिए वापस

आजकल शेयर बाजार से फंड जुटाने के लिए ज्यादातर कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है इसी कड़ी में भारतीय ज्वेलरी कंपनी जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड ने भी अपना आईपीओ लाने की योजना बनाई थी जिसके लिए उसने पिछले साल सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे। आईपीओ के जरिए जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड 2300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में थी लेकिन अब कंपनी अपने इस फैसले पर विचार करते हुए सेबी से कंपनी के सभी पेपर वापस ले लिए है।

calender

आजकल शेयर बाजार से फंड जुटाने के लिए ज्यादातर कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है इसी कड़ी में भारतीय ज्वेलरी कंपनी जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड ने भी अपना आईपीओ लाने की योजना बनाई थी जिसके लिए उसने पिछले साल सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे। आईपीओ के जरिए जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड 2300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में थी लेकिन अब कंपनी अपने इस फैसले पर विचार करते हुए सेबी से कंपनी के सभी पेपर वापस ले लिए है।

बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की वेबसाइट के हवाले से ये खबर सामने आई है। जिसके अनुसार जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड अपना आईपीओ लाने का विचार बदल दिया है। साल 2022 मार्च में ज्वेलरी कंपनी ने आईपीओ के लिए सभी जरुरी पेपर सेबी के पास जमा कराए थे।

दरअसल जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड आईपीओ से इकट्ठा होने वाले पैसे से अपना कुछ कर्ज उतारने और नए ज्वैलरी स्टोर खोलने की योजना बना रही थी। लेकिन कंपनी ने अब अपना मन बद लिया जिसके बाद अब निवेशकों को आईपीओ के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बता दें, साल 2018 में भी जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड ने अपना आईपीओ लाने की योजना बनाई थी लेकिन तब भी कंपनी अपना आईपीओ नहीं ला पाई थी।

बताया जा रहा है कि, पिछले साल शेयर बाजार और आईपीओ बाजार काफी मंदा रहा और निवेशकों का लाखों-करोड़ो रुपया भी डूबा। शेयर बाजार में लिस्टिड नए शेयरों को तो भारीभरकम गिरावट का सामना करना पड़ा था इसी को देखते हुए अभी जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड अपना आईपीओ लाने विचार बदल दिया है।

First Updated : Tuesday, 21 February 2023