1251 करोड़ रुपये में बिकी पानी की टंकी बनाने वाली Sintex, वेलस्पन ग्रुप ने किया अधिग्रहण

सिंटेक्स के प्रॉडक्ट्स को पूरे देश में इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि पानी की ज्यादातर टंकी की बिक्री सिंटेक्स की ही होती है। अब इस कंपनी से जुड़े बड़ी खबर सामने आई है।

calender

Sintex Sale : देश के हर-हर में इस्तेमाल की जाने वाली पानी की टंकी बनाने वाली कंपनी सिंटेक्स को कौन नहीं जानता। इस कंपनी का उपयोग अधिकतर घरों में किया जाता है। प्लास्टिक इंडस्ट्री की यह सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। सिंटेक्स के प्रॉडक्ट्स को पूरे देश में इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि पानी की ज्यादातर टंकी की बिक्री सिंटेक्स की ही होती है। अब इस कंपनी से जुड़े बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल सिंटेक्स को गुजरात के वेलस्पन ग्रुप ने खरीद लिया है। दोनों कंपनी के बीच यह डील 1251 कोरड़ रुपये की हुई है। आपको बता दें कि सिंटेक्स पानी की टंकी बनाने के अलावा कई प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स का भी निर्माण करती है। देश भर में इस कंपनी का अच्छा बिजनेस है। इस कंपनी को सिंटेक्स बीएपीएल के नाम से जाना जाता है। वेलस्पन ग्रुप ने सिंटेक्स को बैंकरप्सी रूट के माध्यम से खरीदा है।

वेलस्पन के विस्तार के लिए फैसला

पानी की टंकी बनाने वाली सिंटेक्स को खरीदने वाली कंपनी वेलस्पन टेक्सटाइल सेक्टर की बहुत बड़ी कंपनी है। इस कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए नए सेक्टर में कदम रखा है। आपको बता दें कि वेलस्पन अब वेयरहाउसिंग, एडवांस्ड टेक्साइटल्स और फ्लोरिंग जैसे सेक्टर में अपने बिजनेस की शुरुआत की है। सिंटेक्स को खरीदने को लेकर कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि यह डील उसके पोर्टफोलियो को पहले से और मजबूत करेगी।

वेलस्पन का बयान

वेलसप्न ग्रुप ने अपने इस फैसले पर कहा है कि सिंटेक्स को खरीदने के बाद पूरे देश में हमारी कंपनी की पहचान बढ़ेगी। इतना ही नहीं सिंटेक्स की टंकी की हर घर तक पहुंच पहले से और बढ़ेगी। इसलिए इस डील को किया गया है, यह बी2सी स्ट्रैटजी का हिस्सा है।

आपको बता दें कि बिकने से पहले सिंटेक्स की प्लास्टिक बाजार में दोगुनी से भी ज्यादा पार्टनरशिप थी। कंपनी के प्रोडक्ट्स को भी लोग बहुत पसंद करते हैं। आज भी मार्केट में पानी की टंकी के को खरीदने के लिए सिंटेक्स की पानी की टंकी को ही खरीदा जाता है।

डील पर बोले वेलस्पन के चेयरमैन

सिंटेक्स कंपनी को खरीदने के बाद वेलस्पन के चेयरमैन बालकृष्ण गोयनका ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “हम अपना बिल्डिंग मटीरियल पोर्टफोलियो मजबूत कर रहे हैं और हर घर तक अपने व्यापार को पहुंचाना चाहते हैं”। उन्होंने आगे कहा कि इसका अधिग्रहण हमारी इसी स्ट्रैटजी का पार्ट है। सिंटोक्स कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। वेलस्पन कंपनी बिल्डिंग मटीरियल कैटगरी में अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है।

सिंटेक्स के प्रॉक्ट्स

पानी की टंकी बनाने वाली कंपनी सिंटेक्स टंकी के सिवा कई और बड़े प्रोक्ट्स का भी निर्माण जिसका देश भर में बिजनेस किया जाता रहा था। यह कंपनी टंकी बनान के अलावा इंडस्ट्रियल कंटेनर्स, फैक्ट्री मेड डूअर्स, सब-ग्राउंड स्ट्रक्चर्स और पैसेंजर कार, टू-वीलर व कमर्शियलव वाहनों के लिए प्लास्टिक मोल्डेड कंपोनेंट्स का निर्माण करती है।

वित्त वर्ष 2022 में कंपनी कै बीएपीएल रेवेन्यू 761 करोड़ रुपये का रहा था। सिंटेक्स के पास देशभर में डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। वहीं कंपनी के 13 हजार रिटेलर्स का बड़ा नेटवर्क है। आपको बता दें कि साल 2019 में सिंटेक्स का ऑरेटिंग प्रॉफिट 270 करोड़ रुपये व 1800 करोड़ रुपये का टर्नओवर था।

सिंटेक्स के शेयर की कीमत

बुधवार 29 मार्च को सिंटेक्स प्लास्टिक के शेयर की कीमत 1.90 रुपये थी। जोकि 1.06%की तेजी पर बंद हुआ। इसके अलावा 29 मार्च तो इसका शेयर 1.79 रुपये का था। पिछले वर्षों से सिंटेक्स के शेयर में गिरावट आ रही 

First Updated : Friday, 31 March 2023
Topics :