Aadhaar Data Leak : एक रिपोर्ट में किया जा रहा बड़ा दावा, 81.5 करोड़ भारतीयों का आधार डेटा हुआ लीक

Aadhaar Card Data Leak : एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आधार यूजर का डेटा दूसरी वेबसाइट पर बेचा जा रहा है. इसमें नाम, फोन नंबर, पता, आधार और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी शामिल है.

1/6

Aadhaar Data Leak

डिजिटल युग में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कई बार सोशल मीडिया ऐप्स से यूजर्स के डेटा लीक होने के मामले भी सामने आते हैं. अब आधार कार्ड डेटा लीक से जुड़ी जानकारी सामने आई है.

2/6

Aadhaar Data Leak

बिजनेस स्टैडर्ड के अनुसार अमेरिका की कंपनी रिसिक्योरिटी ने दावा किया है कि 81.5 करोड़ भारतीयों का आधार व पासपोर्ट संबंधी डाटा डार्क वेब पर लीक हुआ है.

3/6

Aadhaar Data Leak

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आधार यूजर्स का नाम, फोन नंबर, पता, आधार और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारियों को ऑनलाइन बेचने की कोशिश की गई है.

4/6

Aadhaar Data Leak

एक ब्लॉगपोस्ट में बताया कि 9 अक्टूबर को pwn001 नाम से जाने वाले ने ब्रीच फोरम पर एक थ्रेड पोस्ट के माध्यम से 81.5 करोड़ भारतीयों के आधार व पासपोर्ट के डेटा को बेचने का ऑफर दिया था.

5/6

Aadhaar Data Leak

जानकारी के अनुसार आधार और पासपोर्ट से जुड़ी यूजर की जानकारी देने के लिए शख्स ने 80,000 डॉलर में बेचने की पेशकश की थी. यह खबर बहुत ही हैरान करने वाली है.

6/6

Aadhaar Data Leak

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लीक हुआ डाटा इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से डाटा लीक हो सकता है. बिजनेस स्टैडर्ड के बताया कि इस बारे में ICMR से कोई बयान नहीं आया है. अभी लीक डाटा की जांच चल रही है.