Axis Bank : एक्सिस बैंक ने ग्राहकों के लिए बिना नंबर वाला क्रेडिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें इस्तेमाल

Numberless Credit Card : एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नया क्रेडिट कार्ड को जारी किया है. यह भारत का पहला बिना नंबर का क्रेडिट कार्ड है.

calender

Axis Bank Numberless Credit Card : प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए नया क्रेडिट कार्ड को जारी किया है. बैंक ने फाइब के साथ साझेदारी की है. बैंक ने नंबरलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह भारत का पहला बिना नंबर का क्रेडिट कार्ड है. सुरक्षा के नजरिए से ही यह कार्ड बेस्ट है. ये क्रेडिट कार्ड टेक सेवी जेनरेशन के लिए काफी काम का साबित होगा. खास बात यह है कि इसमें कोई एक्सपायरी डेट भी नहीं है.

क्या है नंबरलेस क्रेडिट कार्ड

फाइब एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में न तो कोई नंबर है और ना ही इसकी कोई एक्सपायरी डेट. ये कार्ड पर सीवीवी नंबर लिखा होगा. ये कार्ड और कार्ड होल्डर्स की पहचान को उजागर नहीं करता है. इसलिए इसके अवैध इस्तेमाल होने के मामले में कमी आई है. यानी ग्राहकों को एक अलग ही अनुभव मिलेगा. इसका उपयोग आप सभी जगहों पर कर सकते हैं.

नंबरलेस क्रेडिट कार्ड की खासियत

एक्सिक बैंक के नए क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर डिलीवरी पर 3 फीसदी कैशबैक मिलता है. राइड हेलिंग ऐप्स पर लोकल कंप्यूट पर 3 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा ऑनलाइन टिकट बुक करने पर भी 3 फीसदी कैशबैक मिलता है. आप इसके यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन पर 1 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.

ऐसे करें कार्ड का इस्तेमाल

फाइब एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए फाइब ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप पर आसानी से कार्ड एक्सेस कर सकते हैं. यह कार्ड ग्राहकों बहुत के फीचर्स प्रदान करता है. जानकारी के अनुसार इस क्रेडिट कार्ड में टैप एंड पे फीचर भी ऑफर भी मिलता है.

First Updated : Tuesday, 10 October 2023