China: चाइनीज मोबाइल कंपनियों ने भारत में की 9,000 करोड़ की कर चोरी, सरकार ने वसूले 1,629 करोड़ रूपये

Monsoon Session: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सदन में बताया कि 22 देशों के बैंकों ने स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने के लिए भारतीय बैंकों में अलग से खाते खोले हैं. विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी.

calender

Monsoon Session 2023: चीनी मोबाइल कंपनियों ने सीमा शुल्क और जीएसटी के जरिए 9,000 करोड़ रूपये की कर चोरी की है. इसके बदले में सरकार अब तक 1,629 करोड़ की वसूली कर चुकी है. इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 2017-18 से अब तक के आंकड़ों के आधार पर ये जानकारी दी है. 

राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि ओप्पो ने सबसे ज्यादा 5,086 करोड़ रूपये की कर चोरी की है. इसमें 4,403 करोड़ सीमा शुल्क और 683 करोड़ जीएसटी शामिल है. जबकि वीवो ने 2,923.25 करोड़ और शाओमी ने 851.14 करोड़ की कर चोरी है.

1,629 करोड़ रूपये वसूले 

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि ओप्पो कंपनी के 4,403 करोड़ के सीमा शुल्क की चोरी में से 1,214.83 करोड़ वसूल किए गए है. जबकि वीवो से 168.25 करोड़ और शाओमी से 92.8 करोड़ की वसूली की गई. उन्होंने बताया कि चीनी मोबाइल कंपनियों का 2021-22 में कुल टर्नओवर लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा है. 

रुपये में बिजनेस करने के लिए 22 देशों ने भारत में खोले खाते

शुक्रवार को सरकार ने सदन में बताया कि 22 देशों ने स्थानीय मुद्रा में कारोबार करने के लिए भारत के बैंकों में विशेष खाते खोले हैं. केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मंत्री राजकुमार रंजन ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी है. बता दे कि पीएम मोदी की यूएई यात्रा के दौरान भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने भी स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने के लिए समझौता किया है.

First Updated : Saturday, 22 July 2023