September 2023 : सितंबर में निपटा लें ये जरूरी काम, वरना बढ़ सकती है मुसीबत

New Rules : आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है. हर महीने की तरह आज 1 सितंबर से कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगी. इस महीने में कई ऐसी सुविधाएं हैं जिनकी डेडलाइन समाप्त हो जाएगी. जिसमें 200 रुपये के नोट बदलने से लेकर आधार अपडेट भी शामिल हैं.

1/6

2000

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 30 सिंतबर तक 2000 हजार के नोटों को बैंकों में जमा किया जा सकता है. यह आखिरी तारीफ है. अगर आपने ऐसा नहीं किया को बाद में आपको नुकसान हो सकता है. अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर आप यह काम कर सकते हैं.

2/6

आधार कार्ड

14 सितंबर, 2023 मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तारीख है. इसके बाद से आपको आधार में नई जानकारी को जोड़ने के लिए पैसे देने पड़ेंगे. UIDAI ने पहले 14 जून को आधार अपडेट की आखिरी तारीख तय की थी, जिसके बाद में बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया था. UIDAI की ओर से 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने को कहा गया था.

3/6

नॉमिनेशन

अगर किसी ने अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन के प्रोसेस को पूरा नहीं किया है तो वह 30 सितंबर तक अपना ये काम पूरा कर सकते हैं. ऐसा न करने पर सेबी की तरफ से बिना नॉमिनेशन वाले खाते को बाद में निष्क्रिय किया जा सकता है.

4/6

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वीकेयर स्कीम में निवेश करनी की अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2023 है. इसके बाद आप इस योजना में निवेश नहीं कर पाएंगे. इस योजना का लाभ सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही उठा सकते हैं. इसके तहत 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता है.

5/6

पैन कार्ड

अगर आपने अब तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो इस महीने कर सकतें हैं. ऐसा न करने पर अक्टूबर 2023 से पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. इसलिए पेंडिग अभी ही आप पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकतें हैं.

6/6

टैक्स

कर निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त जमा करने की आखिरी तारीफ 15 सितंबर, 2023 है. इसमें कुल उत्तरदायित्व का 15 फीसदी जून और 45 प्रतिशत 15 सितंबर तक जमा करना जरूरी है.