Gold And Silver : आज सोने-चांदी के दाम में आई गिरावट, लखनऊ में बदली चांदी की कीमत

Gold-Silver Rate Today : मंगलवार को भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 53,350 रुपये है. सोमवार को यह 53,500 रुपये में मिल रहा था.

calender

Gold-Silver Price : मंगलवार 3 अक्टूबर में देश में सोने और चांदी के दाम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. सर्राफा बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. अगर आप भी आज सोना-चांदी की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो नई रेट्स जरूर जान लें. मंगलवार को भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 53,350 रुपये है. सोमवार को यह 53,500 रुपये में मिल रहा था. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम आज 58,190 रुपये प्रति दस ग्राम है. बीते दिन इसकी कीमत 58,350 रुपये थी.

चांदी की कीमत

आज भारत में एक किलोग्राम चांदी 75,000 रुपये की कीमत में बेची जा रही है. यानी प्रति किलो चांदी के रेट में 2000 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिन चांदी 77,500 रुपये किलोग्राम पर बेची जा रही थी. उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ में आज चांदी के दाम में बदलाव देखने को मिला है. यहां पर चांदी की कीमत 73,300 रुपये है जो कल 73,500 रुपये थी. इन कीमतों में जीएसटी. टीसीएस और अन्य टैक्स शामिल नहीं है.

लखनऊ में सोने का भाव

मंगलवार को लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 53,350 रुपये है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम पर 58,190 रुपये हो गया है. गाजियाबाद में 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 53,500 और 24 कैरेट 58,190 रुपये है. इसके अलावा नोएडा में 22 कैरेट सोना 53,500 रुपये व 24 कैरेट सोने का रेट 58,190 रुपये में मिल रहा है.

ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान

सोने असली है या मिलावटी है इसकी पहचान के लिए हॉल मार्क जारी किया जाता है. 22 कैरेट सोने के गहने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 875 कैरेट और 18 कैरेट सोने पर 750 लिखा होता है. आपको बता दें कि जितना कैरेट सोना होता है उतना ही सोना शुद्ध कहलाता है.

First Updated : Tuesday, 03 October 2023