Air Traffic : अगस्त में हवाई यात्रा की संख्या में बढ़ोतरी, घरेलू एयर ट्रैफिक में हुआ लाभ

Air Traffic In August 2023 : DGCA के अनुसार अगस्त में पिछले साल की तुलना में 22.81 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं पिछले साल यानी अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 1.01 करोड़ था.

calender

Domestic Air Traffic : भारत में हर रोज हजारों की संख्या में लोग हवाई सफर करते हैं. देश के किसी राज्य में भी जाना हो तो लोगों को फ्लाइट में सफर करना अच्छा लगता है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि अगस्त 2023 में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. दरअसल नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक आंकड़े जारी किए जिसके अनुसार देश में अगस्त में पिछले साल की तुलना में 22.81 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.

DGCA ने दी जानकारी

गुरुवार 14 सितंबर को DGCA ने हवाई यात्राओं को लेकर आंकड़े जारी किए. जिसमें बताया गया है कि पिछले महीने देशभर में 1.24 करोड़ यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की है. वहीं पिछले साल यानी अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 1.01 करोड़ था. आपको बता दें कि घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो सस्ती हवाई सेवा प्रदान करती है. इसलिए इस आंकड़ों में सबसे आगे इंडिगो रही. वहीं दूसरे नंबर का विस्तारा एयरलाइंस रही. इसके कुल हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत रही है. अगस्त में विस्तारा का मार्केट शेयर 8.4 फीसदी रहा है. लोड फैक्टर के मामले में विस्तारा ने नंबर वन स्थान हासिल किया है. उसका लोड फैक्टर 91.3 फीसदी रहा है.

इंडिगो ने मारी बाजी

DGCA के मुताबिक इंडिगो के जरिए अगस्त 2023 में कुल 78.67 लाख यात्रियों ने सफर किया. ऐसे में कंपनी का मार्केट शेयर कुल 63.3 फीसदी रहा है. वहीं जुलाई 2023 में इंडिगो का शेयर 63.4 फीसदी रहा है. इंडिगो के शेयर में 0.1 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है. बता दें देश के चार सबसे बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में कुल 89 फीसदी फ्लाइट्स का संचालन इंडिगो का रहा. इसके अलावा स्पाइसजेट का पिछले महीने मार्केट शेयर 4.2 फीसदी से 4.4 फीसदी तक पहुंच गया है. एयरएशिया के मार्केट शेयर में 9.9 फीसदी से गिरावट के साथ 9.8 फीसदी रहा.

First Updated : Friday, 15 September 2023