Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीज़ल की नई कीमतें जारी, आपके शहर में कितने में मिल रहा, जानें नए रेट

Petrol-Diesel Price: पिछले साल मई 2022 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था. पेट्रोल ऐसे में आपको टंकी भरने से पहले एक बार उनकी नवीनतम दरें जांच लेनी चाहिए.

calender

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमत आज: तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं. ऐसे में टंकी फुल कराने से पहले लेटेस्ट रेट की जांच करना बेहद जरूरी है. जानिए आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट?

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय होते हैं. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 76.91 डॉलर प्रति बैरल है. आपको बता दें कि एक बैरल में लगभग 158 लीटर होते हैं. देश में कच्चे तेल को रिफाइन करके पेट्रोल या डीजल में बदला जाता है. इसमें कच्चे तेल की कीमतों के साथ-साथ कमीशन, टैक्स और वैट आदि भी शामिल होता है. इस वजह से हर शहर में इनकी कीमतों में बदलाव देखा जाता है. 

मेट्रो सिटी में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये पर मिल रहा है. 

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स

नोएडा में पेट्रोल 97.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये में मिल रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है. बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. 

First Updated : Wednesday, 15 November 2023