Passport Tips: आपका भी पासपोर्ट हो गया है एक्सपायर, तो जानें घर बैठे कैसे कराएं रिन्यू

Passport Tips: पासपोर्ट हर इंसान के पास होता है यह व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता की पुष्टि करने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज के रूप में कार्य करता है. पासपोर्ट के जरिए ही आप देश-विदेश में लंबी यात्रा करने जा सकते हैं, यदि आपका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है तो जानें कैसे कराएं रिन्यू

calender

Passport Tips: गर्मी हो या सर्दी किसी भी समय आप दूर देश-विदेश जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पोसपोट की जरूरत होती है. अक्सर लोग अपने पासपोर्ट को लेकर ध्यान नहीं दे पाते हैं और उनका पासपोर्ट एक्सपायर हो जाता है. भारत का पासपोर्ट जारी होने की तारीख से दस साल तक वैध रहता है 10 साल पूरे होने पर पासपोर्ट के नवीनीकरण की आवश्कता होती है.

नवीनीकरण पासपोर्ट की समाप्ति के तीन साल बाद तक या समाप्ति से एक वर्ष पहले तक शुरू किया जा सकता है. किसी भी प्रकार की परेशानी ने बचने के लिए आपको अपना पासपोर्ट एक्सपायर होने से कम से कम नौ महीने पहले रिन्यू कराने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए.

कैसे कराएं पासपोर्ट रिन्यू?

1. सबसे पहले आप पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबासाइट https://passportindia.gov.in/ पर जाएं.

2. यदि आप ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं तो लॉगइन जरूर करें.

3. यदि आप नए यूजर हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.

4. पासपोर्ट सेवा की वेबासाइट पर ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

5. पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव करें और अपने पते के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस पर क्लिक करें.

6. पासवर्ड और लॉगइन आईडी बनाने के लिए नाम और ईमेल आईडी जैसी जरूरी जानकारी भरें.

7. कैपचा कोड भरें और ‘रजिस्टर करे’ पर क्लिक करें.

जानें अपॉइंटमेंट शेड्यूल

1. पासपोर्ट सेवा वेबासाइट पर लॉग इन करें.

2. उसके बाद सहेजे गएऔर सबमिट किए गए आवेदन देखें चुनें.

3. भुगतान करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें, ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. भुगतान विधि चुनें और पासपोर्ट सेवा केंद्र चुनें.

5. भुगतान करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें ऑप्शन कर क्लिक करें.

6. भुगतान विधि चुनें और पासपोर्ट सेवा केंद्र चुनें.

7. कैप्चा कोड दर्ज करके अपने पीएसके की पुष्टि करें.

8. उपलब्ध तिथियों में से एक सुविधाजनक स्लॉट चुनें और ‘भुगतान करें और अपॉइंटमेंट बुक करें’ चुनें

9. पासपोर्ट नवीनीकरण शुल्क उम्र, बुकलेट पेज और सामान्य या तत्काल के आधार पर भिन्न होता है.

10.तत्काल योजना में 2000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगता है.

First Updated : Friday, 09 February 2024