Petrol –Diesel Price: धनतेरस के दिन कितना आया पेट्रोल और डीजल में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट

Petrol –Diesel Price: धनतेरस के शुभ अवसर पर पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बदलाव देखा गया है इसके नए दाम सुबह 6 बजे ही जारी कर दिए जाते हैं. घर से बाहर जाने से पहले पढ़े पूरी डिटेल.

calender

Petrol –Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम सुबह 6 बजे ही जारी कर दिए गए थे. घर से निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जानकारी होनी बेहद जरूरी है. पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज बढ़ोतरी तो कहीं गिरावट देखी जाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड 85.18 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने  पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. 

इन शहरो में पेट्रोल और डीजल के दाम 

दिल्ली में पेट्रोल के रेट- 96.72 रुपये और डीजल के बदलते दाम 89.62 रुपये प्रति मिल रहा है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत- 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत- 102.77 रुपये और डीजल 94.37 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

पटना में पेट्रोल का दाम- 107.47 रुपये और डीजल के रेट 94.25 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

गुरुग्राम में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल के दाम 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

सुबह 6 बजे किए जाते हैं नए रेट जारी 

सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

First Updated : Friday, 10 November 2023