Petrol-Diesel Rate : आज के पेट्रोल और डीजल के दाम हुए अपडेट, वाराणसी में बढ़े दाम

Petrol-Diesel : डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.44 फीसदी से बढ़कर 90.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.38 फीसदी महंगा होकर 92.31 डॉलर प्रति बैरल पर बिजनेस कर रहा है.

calender

Petrol-Diesel : सोमवार 25 सितंबर सप्ताह के पहले ही दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला है. तेल कंपनियों ने आज के नए रेट्स जारी कर दिए हैं. सोमवार को अधिकतर शहरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. लेकिन कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.44 फीसदी से बढ़कर 90.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.38 फीसदी महंगा होकर 92.31 डॉलर प्रति बैरल पर बिजनेस कर रहा है.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये व डीजल 94.24 रुपये लीटर है.

ये भी पढ़ें-Wheat Price : महंगाई से जनता को मिलेगी राहत, केंद्र सरकार ओपन मार्केट में बेचे 18.09 टन गेहूं

अन्य शहरों का हाल

आज नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये, डीजल 89.76 रुपये है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 97.20 रुपये-डीजल 89.26 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 96.59 रुपये व डीजल 89.76 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और 89.96 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. इसके अलावा वाराणसी में पेट्रोल 60 पैसे महंगा होकर 97.49 रुपये और डीजल 59 पैसे बढ़ते के साथ 90.67 रुपये लीटर में बिक रहा है.

ऐसे चेक करें कीमतें

आप घर बैठे पेट्रोल और डीजल के दाम जान सकते हैं. बीपीसीएल ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजें. एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 मैसेज करें. वहीं इंडियन ऑयल के कस्टमर को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

First Updated : Monday, 25 September 2023