Indian Railways : रेलवे यात्रियों के लिए चलाएगी स्पेशल ट्रेनें, इस राज्य में मिलेगी सुविधा

ओणल दक्षिण भारत का प्रमुख त्योहार है. इसकी जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने गांव जाते हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

1/6

ट्रेन

देश में रोजाना हजारों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं. त्योहारों के सीजन में लोग अपने गांव जाते हैं. इसके वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ देखने को मिलती है. वहीं टिकट मिलने में भी परेशानी होती है.

2/6

रेलवे

रेलवे ने अब फेस्टिव सीजन को देखकर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जिससे यात्रियों को अब आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगी. अगले 2-3 महीने तक लगातार त्योहार हैं.

3/6

रेलवे

रेलवे अब ओणम फेस्टिवल को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है. इन ट्रेनों का संचालन साउथ वेस्ट रेलवे और साउथ मध्य रेलवे जोन की ओर से किया जाएगा. अब आप गांव जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पहले से अच्छी सुविधा मिलेगी.

4/6

ट्रेन

ओणम के लिए SMVT बेंगलुरु-मंगलुरु सेंट्रल-SMVT बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह SMVT बेंगलुरु स्टेशन से 28 अगस्त को 4:35 बजे शाम को चलेगी और अगले दिन मंगलुरु स्पेशन पर 9:30 बजे पहुंचेगी. वहीं 29 अगस्त को इसकी वापसी होगी.

5/6

रेलवे

साउथ सेंट्रल रेलवे जोन की ओर से ट्रेन नंबर 07044/07045 काचीगुडा-कोल्लम-काचीगुडा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ये 28 अगस्त को शाम 5:30 बजे काचीगुडा से रवाना होगी और अगले दिन 11:20 बजे कोल्लम पहुंचेगी.

6/6

ट्रेन

ट्रेन संख्या 07045 कोल्लम-काचीगुडा विशेष किराया 30 अगस्त को 7:00 बजे कोल्लम से चलेगी और तीसरे दिन 12:30 बजे काचीगुडा पहुंचेगी. सफर के दौरान ट्रेन कई स्टेशन पर रुकेगी.