Special Train : बिहार जाने वाले यात्रियों को मिली सौगात, दिवाली-छठ पर दिल्ली से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Special Train : उत्तर रेलवे की ओर से नई दिल्ली-पटना के बीच गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने वाली है. रेलगाड़ी का संचालन 12 फेरों में किया जाएगा.

calender

Special Train For Diwali-Chhath : देश भर में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. कुछ दिनों बाद ही त्योहारों का मेला लगने वाला है. धनतेस, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा मनाई जाएगी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घर परिवार से मिलने जाते हैं. इन यात्रियों में अधिक संख्या बिहार जाने वालों की होती है, जिसका कारण है छठ पूजा. अब रेलवे ने लोगों को सफर के लिए दौरान किसी तरह की समस्या न हो इसलिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

उत्तर रेलवे ने किया ऐलान

उत्तर रेलवे की ओर से नई दिल्ली-पटना के बीच गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने वाली है. जानकारी के अनुसार पटना तक चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल बनाया गया है. इस फैसले का उद्देश्य त्योहार के अवसर पर यात्रियों तो कंफर्म टिकट, भीड़भाड़ से राहत प्रदान करना है. आपको बता दें कि गतिशक्ति स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 12 फेरों में किया जाएगा. साथ ही लोगों को आसानी से पटना तक की कंफर्म टिकट मिल जाएगी.

ये होगा ट्रेन का शेड्यूल

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 02246 नई दिल्ली-पटना जंक्शन रिजर्व्ड सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन 10-11-23, 11-11-23, 14-11-23, 15-11-23, 16-11-23 और 17-11-23 को नई दिल्ली से रात को 11.45 पर रवाना होगी. यह अगले दिन दोपहर 3.50 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी ट्रेन नंबर 02245

पटना से वापस लौटने के लिए ट्रेन संख्या 02245 पटना जंक्शन-नई दिल्ली रिजर्व्ड सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन 11-11-23, 12-11-23, 15-11-23, 16-11-23, 17-11-23 और 18-11-23 को पटना जंक्शन से शाम से 7 बजे से चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. बीच में ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.

First Updated : Friday, 03 November 2023
Topics :