CBSC Board Exam 2023 : आज से शुरु हो रही हैं परीक्षाएं, जानिए क्या हैं खास गाइडलाइंस

परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले छात्रों के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए है। ताकि छात्रों के किसी भी प्रकार की कोई भी परीक्षा के समय दिक्कत का सामना ना करना पड़ें। इस साल 38 लाख 83 हजार 710 छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आपको बात दें कि इस साल 38 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। जिसमें से 21 लाख 86 हजार 940 विद्यार्थी 10 वीं की परीक्षा देंगे।

calender

आज से सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरु हो रही है साथ ही आपको बता दें कि 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक सभी परीक्षाएं दी जायेंगी। परीक्षा होने से पहले ही अलग-अलग बोर्ड की परीक्षाओं की तरीखों का ऐलान हो गया है और इस समय सभी छात्र परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में जो लोग आज के दिन परीक्षा देने जा रहे हैं। उन्हें इन जानकारियों के बारे में जानना अतिआवश्यक है।

परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले छात्रों के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए है। ताकि छात्रों के किसी भी प्रकार की कोई भी परीक्षा के समय दिक्कत का सामना ना करना पड़ें। इस साल 38 लाख 83 हजार 710 छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आपको बात दें कि इस साल 38 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। जिसमें से 21 लाख 86 हजार 940 विद्यार्थी 10 वीं की परीक्षा देंगे।

जबकि 12वीं की परीक्षा 16 लाख 96 हजार 770 विद्यार्थी देंगे । सीबीएसई ने देश-विदेश में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 7 हजार 250 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जहां पर 10वीं की परीक्षा 16 दिन में खत्म होगी । जबकि 12वीं की परीक्षा 36 दिनों तक चलेगी । 10वीं कक्षा 76 विषयों के लिए और 12वीं कक्षा कुल 115 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 7240 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 6759 केंद्र बनाए गए हैं।

क्या हैं अहम गाइडलाइन?

सभी छात्र एंव छात्राओं को सेंटर पर सुबह 10 बजे के बाद प्रवेश करने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जायेगी । सभी छात्रों को स्कूल की ड्रेस में ही आना होगा, इसके साथ ही उन्हें अपने स्कूल का आईडेंटिटी कार्ड, एडमिट कार्ड लेकर आना होगा।

इसके अलावा जिन स्टेशनरी की अनुमति दी है केवल उन्हीं को आप ला सकते हैं। जो भी छात्र परीक्षा देने वाले है उन सभी को एक दिन पहले ही सेंटर आकर देख लेना चाहिए । सभी छात्रों का किसी भी स्थान पर सेंटर पड़ा उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि परीक्षा का समय शुरु होने से पहले ही सेंटर पहुंचना अतिआवश्यक है।

छात्रों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, जीपीएस डिवाइस या किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस लाने की अनुमति नहीं है।

परीक्षा देने से पहले ही एडमिट कार्ड पर अभिभावकों के हस्ताक्षर होने जरुरी है , फोटो लगी हो और सभी सूचनाएं जो इसमे दर्ज हैं वह सही होनी चाहिए ।

First Updated : Wednesday, 15 February 2023