UP Board Exam 2023 :यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, जानिए क्या हैं छात्रों के लिए अहम गाइडलाइन

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। जिनमें से लगभग 31.2 लाख छात्र यूपी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे

calender

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। जिनमें से लगभग 31.2 लाख छात्र यूपी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे और यूपी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में करीब 27.5 लाख छात्र बैठेंगे। यूपीएमएसपी के सचिव दिव्यकांत शुक्ल का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में यूपी बोर्ड परीक्षा में पंजीकरण की यह सबसे बड़ी संख्या है।

इसके अलावा छात्र –छात्राओं को स्कूल की तरफ से समय रहते ही कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड प्रदान किए गए हैं।जिसे लेकर सभी छात्र अपने–अपने सेंटर में परीक्षाएं देने के लिए लेकर जाएंगे।वहीं दूसरी ओर प्राइवेट छात्र सीधे वेबासाइट से ही यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक 10वीं की परीक्षाएं चलेंगी।इसके साथ ही 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च तक चलेगी जिसमें दो पालियां होगी पहली सुबह की और दूसरी दोपहर की होगी।जहां पर आप को सुबह के समय 8 बजे से लेकर 11:15 बजे तक परीक्षाएं देनी होगी। साथ ही दूसरी पाली में 2 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक देनी होगी। परीक्षाएं देने समय सभी छात्र-छात्राओं के 15 मिनट अतिरिक्त दिएं जाते हैं।

जानिए गाइडलाइन

सभी छात्र एंव छात्राओं को ये बात विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिए कि सभी लोगों के पास एडमिट कार्ड होना बेहद आवश्यक है यदि किसी कारण एडमिट कार्ड नहीं है तो उस छात्र की एंट्री परीक्षा केंद्र में नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है। परीक्षा देने के लिए समय से कुछ देर पहले ही परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना चाहिए।

परीक्षा केंद्र में जूते-मोजे नहीं उतरवाएं जायेंगे। इसके साथ ही 15 मानट छात्राओं को पैपर पढ़ने के लिए दिए जाते हैं।

सभी छात्राओं के एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मुहर लगी होनी चाहिए।

First Updated : Thursday, 16 February 2023