लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में कुल 63.23% हुआ मतदान, जानिए कहां-कितने पड़े वोट

Lok Sabha Election 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. तीसरे चरण में 63.23% मतदान हुआ है. असम में सबसे अधिक यानी 75.30% मतदान हुआ है जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34% मतदान हुआ है.

calender

Lok Sabha Election 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की मतदान 1 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 7 मई को हुए लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में 93 सीटों पर लगभग 63.23 प्रतिशत मतदान हुआ है. असम में सबसे अधिक 75.30 प्रतिशत मतदान हुआ है इसके बाद गोवा में 74.47 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में कुल 17.24 करोड़ मतदाता 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.

गुजरात में सबसे कम हुए मतदान

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात के इन्हीं 93 सीटों पर 67.33% मतदान हुआ था लेकिन 7 मई को रात 10 बजे तक अपडेट किए गए आंकड़े के मुताबिक 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में कम मतदान हुआ है. लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान में 57.25 प्रतिशत मतदान हुआ है.

असम में सबसे ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग असम में हुई है. निर्वाचन आयोग के रात 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक असम में सबसे ज्यादा यानी 75.53 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं गोवा में 74.47 प्रतिशत, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत मतदान हुआ.

तीसरे चरण में भाग लेने वाले राज्यों का मतदान प्रतिशत में देखें

असम-- 76.68 प्रतिशत

बिहार--57.96 प्रतिशत

छत्तीसगढ़--68.98 प्रतिशत

गोवा - 74.52 प्रतिशत

गुजरात--57.43 प्रतिशत

कर्नाटक - 69.50 प्रतिशत

मध्य प्रदेश--66.01 प्रतिशत

महाराष्ट्र-- 60.86 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश--57.34 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल--73.96 प्रतिशत

दादरा और नगर हवेली- 65.23 प्रतिशत

दमन और दीव- 65.23 प्रतिशत

First Updated : Wednesday, 08 May 2024