लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका, अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उस समय इस्तीफा दिया जब देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है.

calender

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अरविंदर लवली ने अपना इस्तीफा देने की वजह बताते हुए लिखा कि ''दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण करप्शन के इल्जाम लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.

क्या बताया कारण?

ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब नेताओं ने बाबरिया के तौर-तरीकों पर आपत्ति जताई है. लवली का कहना है कि, उन पर बाबरिया के खिलाफ रहने वाले नेताओं को बाहर निकालने का बहुत दबाव है. इसलिए वह इससे परेशान होकर इस्तीफा दे रहे हैं. लवली ने अपने लेटर में लिखा, 'यह पत्र में बहुत भारी दिल से लिख रहा हूं. मैं पार्टी में खुद को एकदम लाचार महसूस करता हूं. इसलिए अब दिल्ली के अध्यक्ष पद पर बना नहीं रह सकता.''

कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के साथ अनबन के चलते ये फैसला लिया है. 

First Updated : Sunday, 28 April 2024