पीएम मोदी की टिप्पणी पर जताई नाराजगी, हुए गिरफ्तार, कौन हैं उस्मान गनी

Lok Sabha Election 2024: गनी, बीकानेर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी ने राजस्थान में पीएम मोदी की टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी.

calender

Lok Sabha Election 2024: कोई टिप्पणी कर सकता है तो किसी को उस टिप्पणी पर ऐतराज जताना भी भारी पड़ जाता है, जी हां ऐसा ही हुआ है उस्मान गनी के साथ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीकानेर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी, जिन्हें राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी. उनको पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिया है. 

क्या है मामला? 

मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन के SHO धीरेंद्र शेखावत ने दावा किया कि उस्मान गनी शनिवार को दोपहर के आसपास पुलिस स्टेशन पहुंचे, जब दो-तीन दिन पहले उनके इलाके में एहतियात के तौर पर एक पुलिस की गाड़ी भेजी गई थी. हालांकि वो उस वर्त घर पर दिल्ली में थे. SHO ने कहा कि उस्मान गनी को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) के सामने पेश किया जाएगा और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस उन्हें छह महीने के लिए हिरासत में रखेगी. 

उस्मान गनी ने क्या कहा था?

उस्मान गनी ने हाल ही में नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बीजेपी राजस्थान की 25 सीटों में से तीन-चार लोकसभा सीटें हारने जा रही है. निष्कासित भाजपा नेता ने राज्य में चुनावी रैलियों के दौरान मुसलमानों के संबंध में मोदी की टिप्पणियों की भी निंदा की. जब उस्मान गनी से राजस्थान के बांसवाड़ा में मुसलमानों पर मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछा गया, जिससे एक नया राजनीतिक विवाद पैदा हो गया, तो उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम होने के नाते, प्रधानमंत्री ने जो कहा उससे वह निराश हैं.

उस्मान गनी ने यह भी दावा किया कि राजस्थान में जाट समुदाय भाजपा से नाराज है और उन्होंने चूरू और अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के खिलाफ मतदान किया है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का डर नहीं है कि वह जो कह रहे हैं उसके लिए पार्टी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी. 

कौन हैं उस्मान गनी?

आपको बता दें कि उस्मान गनी बीकानेर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं, ये कार्रवाई उन पर उनकी पार्टी ने की है. कहा जा रहा है कि कोई उसी पार्टी में रहकर उसी के बारे में टिप्पणी करे, ये कोई आम बात नहीं है. जिस तरह से उस्मान गनी ने पार्टी और पीएम के बयान पर निराशा जताई उससे उनको इसका भी अंदाजा पहले से ही होगा कि उनपर कार्रवाई होगी. 

First Updated : Sunday, 28 April 2024