वोटों का जिहाद करो...,सलमान खुर्शीद की भतीजी ने क्यों कही ऐसी बात

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो वोटों के जिहाद की बात कर रही हैं.

calender

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी ने मारिया आलम फर्रुखाबाद में लोगों को संबोधित किया. इस संबोधन की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो लोगों से वोट जिहाद की बात करती दिख रही हैं. वो यहां पर सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करने आई थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद कर सकते हैं.''

खामोशी के साथ वोट जिहाद

मारिया आलम को सुनने के लिए मुस्लिम समाज के लोग आए हुए थे, उन्होंने इस दौरान कहा कि "बहुत अकलमंदी के साथ, बहुत जज्बाती न होते हुए, बहुत ही खामोशी के साथ, एक साथ मिलकर वोटों का जिहाद करो, क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद ही कर सकते हैं. जिससे इस संघी सरकार को हटाया जा सकता है.'' उन्होंने आगे कहा कि ''बहुत शर्म आती है, जब मैंने ये सुना कि कुछ मुसलमानों ने मुकेश राजपूत की मीटिंग कराई. मुझे लगता है कि समाज से उनका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए."

सलमान खुर्शीद का किया जिक्र 

मारिया आलम ने मुस्लिमों को नसीहत देते हुए कहा कि ''इतना खुदगर्ज मत बनो कि आपके बच्चों की जिंदगियों से खेलो, हमारे बच्चों की जानों से खेलो. आज कितने बेगुनाह लोग CAA-NRC में जेलों में बंद हैं. उन्होंने सलामन खुर्शीद का जिक्र करते हुए कहा कि ''मुझे खुशी हो रही है कि ऐसे कितने ही बच्चों के केस हैं जो सलमान खुर्शीद साहब फ्री में लड़ रहे हैं. ये बहुत ही बड़ी बात हैं."

इंसानियत खतरे में है- मारिया 

मारिया ने इंसानियत पर खतरा बताते हुए अपने भाषण में कहा कि ''लोग कहते हैं कि संविधा खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन में कहती हूं कि इंसानियत खतरे में है.'' उन्होंने कहा कि ''अगर अपने देश को और इसकी गंगा जमुनी तहजीब को बचाना चाहते हैं तो इस बार बहुत ही संभल कर वोच करें. किसी के बहकावे में आकर नहीं आना है, ये समझदारी ही देश को बचाएगी.''

First Updated : Tuesday, 30 April 2024