इंडिया डेयली लाइव के कॉन्क्लेव 2024 पर सपा नेता सुनील सिंह यादव ने कहा कि मैंने एक बार आएसएस के प्रमुख मोहन यादव का बयान सुना था. जिसमें उन्होंने कहा की आरक्षण को खत्म किया जाना चाहिए, इस पर विचार होना चहिए. जिसके बाद जनता और पिछड़े दलित आदिवासी ने आवाज उठाई तो वो पलट गए थे. जिसके बाद सपा नेता ने कहा कि लोग आरक्षण खत्म करने का सपना देख सकते हैं लेकिन घर के दरवाजे पर खड़े होकर ये कहने कि किसी की हैसियत नहीं है कि हम पिछड़े दलित आदिवासी का आरक्षण खत्म कर देगें.

हम समाजवादी लोग और इंडिया गठबंधन के लोग जाति जनगणना कराएंगें, और इस देश में जिसकी जितनी संख्या होगी उसके आधार पर उसकी मदद होगी, उसका आरक्षण होगा. हम लोग इस बात के खिलाफ हैं कि इसमें जो पांच फीसदी लोग हैं, 2 फीसदी लोग हैं, वो 90 प्रतिशत आरक्षण अभी तक पा रहे हैं. जब जाति जनगणना हो जाएगी  तो सिर्फ सरकारी नौकरियों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट नौकरियों में उनको लाभ मिलेगा.