Lok sabha Election 2024: अनंतनाग-रजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती

नेशनल कॉन्फ्रेंस और इंडी गठबंधन से अलग रास्ता अख्तिकार कर चुकीं पीडीपी की मुखिया महूबबू मुफ्ती अनंतबाग- राजौरी सीट से मैदान में उतारेंगी. इसका ऐलान उन्होंने 7 अप्रैल को कर दिया है.

calender

Lok sabha Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस और इंडी गठबंधन से अलग रास्ता अख्तिकार कर चुकीं पीडीपी की मुखिया महूबबू मुफ्ती अनंतबाग- राजौरी सीट से मैदान में उतारेंगी. इसका ऐलान उन्होंने 7 अप्रैल को कर दिया है. महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि वहीद पारा श्रीनगर और फैयाज मीर बारामुला से मैदान में होंगे. वहीद पारा पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष हैं. वहीं मीर फैयाज पूर्व राज्यसभा के सदस्य हैं.

इस दौरान महबूब मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर की सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस में जम्मू में समर्थन करेंगे. हमने कश्मीर में भी गठबंधन की कोशिश की और सीटों की घोषणा के लिए फारुख अब्दुल्ला को अधिकृत किया था.  लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के सार्वजनिक ऐलान की वजह से हमें चुनावी मैदान में आने के लिए मजबूर होना पड़ा.

 महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि मै सभी लोगों से अपील करती हूं चाहे वो कश्मीरी हों. गुज्जर हों, बकरवाल हो या पहाड़ी हों वो हमारा समर्थन करें. हमने कश्मीर की स्थिति को प्रमुखतार से रखा है और जिस प्रकार से दबाव में एजेंसियों के माध्यम बढ़ा है. अत्याचार एक नॉर्म बन गया है हमारी लड़ाई इसके खिलाफ है.

First Updated : Sunday, 07 April 2024