Ajmer 92: फिल्म अजमेर 92 को लेकर बोले डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह- लड़कियों ने जिस दर्द को फेस किया है हमने वो दिखाया है

Ajmer 92: कंट्रोवर्सी में फंसी फिल्म अजमेर 92 को लेकर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि फिल्म रिलीज करने में हमें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को लगता है कि, ये फिल्म जातिवाद के खिलाफ है लेकिन ये सच नहीं है.

calender

Pushpendra Singh said about the film Ajmer 92 : पुष्पेंद्र सिंह की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अजमेर 92' ऐलान से ही चर्चे में है. यह फिल्म साल 1992 में हुए अजमेर कांड पर आधारित है. उस दौरान अजमेर में युवतियों को ब्लैकमेल कर उनके साथ बल्तकार जैसा घिनौना काम कर उन्हें आत्महत्या करने को मजबूर किया गया. इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है. हालांकि कुछ लोग इस फिल्म पर बैन लगाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और फिल्म को प्रोपेगेंडा बता रहे हैं. इस पर अब फिल्म के निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा- 'फिल्म रिलीज में आ रही दिक्कतें' 

फिल्म 'अजमेर 92' के निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह ने हाल में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने फिल्म रिलीज में आ रही दिक्कतों के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस फिल्म को रिलीज करने में तमाम परेशानियों का सामना कर रही हैं. कई लोगों को लगता है कि यह फिल्म किसी खास समुदाय के खिलाफ है हालांकि ये सच नहीं है और न ही ये प्रोपेगेंडा है. बल्कि इस फिल्म के जरिए हम सिर्फ ये दिखाना चाहते हैं कि उन लड़कियों ने क्या दर्द सहा है और क्या फेस किया है. हम इस फिल्म के माध्यम से उन लड़कियों के दर्द को दुनिया को दिखाना चाहते हैं जो उन्होंने फेस किया है.

कब होगी रिलीज-

आपको बता दें कि 'अजमेर 92' फिल्म का ट्रेलर बीते दिन यानी सोमवार को जारी किया गया है. जो लोगों को बेचैन कर देने वाला है. फिल्म के ट्रेलर में अजमेर में घटी उस घटना की काली सच्चाई को दिखाया गया है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जो 21 जुलाई को सिनेमाघरों में जारी किया जाएगा.





 

First Updated : Tuesday, 18 July 2023