Sharmila Tagore- Mansoor Ali: आप ने कई लोगों को कहते हुए सुना होगा कि प्यार में न तो जाति देखते हैं और नहीं उसका चेहरा प्यार तो बस एक झलक में लोगों को अपना दीवाना बना देता है ऐसी ही कहानी शार्मिला टैगोर और मंसूर अली की है जिन्हें एक नजर में ही प्यार हो गया. उनकी मुलाकात 1965 में एक फिल्म की सुटिंग के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन यह इतना आसान नहीं था क्योंकि शर्मिला हिंदू थी और मंसूर अली मुस्लमान थे, हालांकि परिवार वाले तो मान गए थे लेकिन बाकी लोग नहीं माने थे जिसके डर से दोनों ने अपने दोस्त के घर जाकर 27 सितंबर 1965 में शादी की.