ये सिर्फ एक पत्थर का टुकड़ा कहते हुए विजय देवराकोंडा ने बेच दिया था अवॉर्ड!

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा के जन्मदिन है. जिस पर आपको उनके बारे मे दिल्चिस्प किस्से सुनाते हैं

calender

Vijay Devarakonda Birthday: विजय देवराकोंडा का आज जन्मदिन है उनके जन्मदिन पर .हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार विजय देवरकोंडा 9 माई को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं विजय के बारे में ज्यादातर आपने प्रसर्नल लाइफ के बारे में सुना होगा. हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्च में विजय टॉप पर रहते हैं. आज के समय में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में विजय का डंका बजता है. आज के समय में विजय सिर्फ साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेर रहे हैं. आज आपको उनके बारे में ऐसा किस्सा बताएंगे जो काफी चर्चा कि विषय बन गया था. 

फिल्मफेयर अवॉर्ड बेचा

विजय देवराकोंडा ने साउथ सिनेमा में एक से बढ़ कर एक बड़ी फिल्म की है. वो हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन विजय इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड निलाम किया था. आपको बता दें, इस फिल्म फेयर अवार्ड को विजय ने 25 लाख में बेचा था. ये खबर पूरी मीडिया में छाई हुई थी. इसके अलावा उनको काफी ट्रॉल भी किया गया था. 

25 लाख में किया निलाम

विजय देवराकोंडा ने 2016 में बनी फिल्म 'पेलि चोपुल्लु'  में से अभिनय की शुरूआत करने वाले अभिनेता ने संदीर रेड्डी वांगा कि अर्जुन रेड्डी में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीता. हाल ही में Gallata Plus को दिए इंटव्यू में विजय ने अपने फिल्मफेयर अवॉर्ड के निलाम करने की वजह बताई. उन्होंने कहा, कि जो अवॉर्ड मिला था उसको बेचने के बाद जो पैसे मिले उसको मैंने दान कर दिया. और ये मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छा यादों में से एक है. मैंने इस अवॉर्ड से बेची रकम को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान दे दिया.

सिंगर बनाना चाहते थे विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में दमदार और धमाकेदार काम कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने 'अर्जुन रेड्डी', 'गीता गोविंदम', 'लाइगर' और 'येवडे सुब्रमण्यम' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से इंडस्ट्री में धाक जमाई है। 2011 में फिल्म 'नुव्विला' से अपने अभिनय की शुरुआत करने के बाद विजय ने कई हिट फिल्में दी हैं। विजय देवरकोंडा की बचपन में सिंगर बनाने की ख्वाहिश थी। उनका बचपन का सपना सिंगर बनाने का था और उन्होंने इसलिए शास्त्रीय संगीत सीखने की भी कोशिश की थी।

एक्टर नहीं होते तो ये होते

 साउथ फिल्म इंडस्ट्री में दमदार और धमाकेदार काम करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा का सपना एक्टर बनने कि जगह कुथ और ही था. विजय देवरकोंडा ने कई सारी फैमस फिल्म की हैं जिसमें से गोविंदम', 'लाइगर' और 'येवडे सुब्रमण्यम' जैसी कई फिल्मों ने अच्छी कमाई की है. विजय देवरकोंडा की बचपन में सिंगर बनना चाहचे थे.  उनका बचपन का सपना सिंगर बनाने का था और उन्होंने इसलिए शास्त्रीय संगीत सीखने की भी कोशिश की थी

First Updated : Thursday, 09 May 2024