बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पहली ओटीटी फिल्म 'हीरामंडी' काफी चर्चाओं में है. हाल ही में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर सभी तरह के रिव्यू देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग इसको अच्छी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसके लोकर नेगेटिव रिव्यू दे रहे हैं. हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म पर अपनी राये दी है. 

तवायफों की जिंदगी पर बनी फिल्म 'हीरामंडी' को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि "मैनें सीरीज तो नहीं देखी लेकिन लाहौर की हीरामंडी कई बार गया हूं. बॉलीवुड में तवायफों और वेश्यालयों को रोमांटिक बनाने की परंपरा है. यह काफी दुखद बात है  टिप्पणी है क्योंकि इनको कभी भी खुशहाली, ग्लैमर या सुंदरता का स्थान नहीं रहे हैं. ये इंसानी बेइंसाफी, दर्द और पीड़ा की पहचान हैं. इससे अपरिचित लोगों को श्याम बेनेगल की 'मंडी' देखनी चाहिए."

विवेक अग्नीहोत्री का यह ट्वीट एक पाकिस्तानी डॉक्टर की सपोर्ट में आया है. क्योंकि पाकिस्तानी डॉक्टर इससे पहले इस फिल्म पर सवाल खड़े कर चुके हैं. देखिए वीडियो.