दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस में बोले अमित शाह- IPC, CRPC और साक्ष्य अधिनियम के कानूनों में होगा बदलाव

दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह किंग्सवे कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने परेड की सलामी ली। इस मौके पर वे बड़े ऐलान भी किए और दिल्ली पुलिस की जमकर तारीफ की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि

calender

दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह किंग्सवे कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने परेड की सलामी ली। इस मौके पर वे बड़े ऐलान भी किए और दिल्ली पुलिस की जमकर तारीफ की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मैं 75 साल से अधिक की विरासत का हिस्सा हूं। दिल्ली पुलिस आजादी के बाद से आज तक अपने काम के लिए जानी जाती है और पूरे देश ने इसकी सराहना की है। जब हम देश भर में यात्रा करते हैं तो कश्मीर के बारे में सोचते हुए हम बहुत सशक्त महसूस करते हैं। वामपंथी राजनीति और उग्रवाद के मामले अब काफी कम हो गए हैं।

2014 से सुरक्षा में सकारात्मक विकास: अमित शाह

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में IPC, CRPC और साक्ष्य अधिनियम वाले तीनों कानूनों में परिवर्तन लाने जा रही है... हमने दिल्ली पुलिस में ट्रायल शुरू किया है कि 6 साल से ज्यादा सजा वाले हर अपराध में फोरेंसिक टीम के दौरे को हम अनिवार्य करने जा रहे हैं। भारत की कानून और व्यवस्था, सुरक्षा में 2014 से सकारात्मक विकास देखा गया है। पहले कश्मीर में हर दिन विरोध, पथराव और क्रांति का स्थान हुआ करता था। आज कश्मीर पर्यटकों से भरा पड़ा है।

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले भारत के नागरिकों को पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन के लिए 15 दिन की राह नहीं देखनी पड़ेगी। अब मात्र 5 दिन में ही ऑनलाइन मिल जाएगा। इसके लिए अब लोगों को कही जाने की जारूरत नही है। आपके घर पर ही ऑनलाइन के जारिए से मिल जाएगा और आगे कहा कि औसतन रोजाना 3 हजार से ज्यादा पासपोर्ट के ऑनलाइन प्रोसेस होने के चलते बहुत बड़ा फर्क आने वाला और परेशानिया कम होने वाली है।

First Updated : Thursday, 16 February 2023