Assam: जोरहाट चौक बाजार में लगी भीषण आग, 530 दुकानें जलकर राख

असम के जोरहाट चौक बाजार में गुरुवार देर रात भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की लपटे इतनी भयावह थी कि आसमान में काफी दूर से ही काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।

calender

Assam Fire: असम के जोरहाट चौक बाजार में गुरुवार देर रात भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की लपटे इतनी भयावह थी कि आसमान में काफी दूर से ही काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग फैलती चली गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

कपड़े की दुकान से शुरू हुई आग

जानकारी के मुताबिक, जोरहाट चौक बाजार में देर रात एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी और इसके बाद आग ने आसापास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। ऐसे में कुछ ही देर बाद ऐतिहासिक चौक बाजार राख के ढेर में तब्दील हो गया। कपड़े की दुकान में आग लगने से ये आग धीरे-धीरे बाकी दुकानों में फैलती गई और इस आगजनी में करीब 530 दुकानें पूरी तरह जल गई।

मौके पर पहुंची दमकल की 25 गाड़ियां

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी में करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। लेकिन इस बीच राहत की खबर ये रही कि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे। पुलिस ने बताया कि आग में नष्ट हुई ज्यादातर दुकानें कपड़े और किराना की थी।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है लेकिन इसको लेकर अभी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग से हुए नुकसान के बारे में सटीक जानकारी मिल पाएगी।

First Updated : Friday, 17 February 2023