BSF ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर चलाई गोलियां

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मंगलवार को एक ड्रोन पर गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि ड्रोन के पाकिस्तानी होने की आशंका है।

calender

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मंगलवार को एक ड्रोन पर गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि ड्रोन के पाकिस्तानी होने की आशंका है।

अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने सुबह किसी चीज के उड़ने की आवाज सुनी और फिर उसकी ओर गोलियां चलाई। इस घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है, ताकि कथित ड्रोन द्वारा यदि कुछ गिराया गया हो तो उसका पता लगाया जा सके। 

बता दें कि भारतीय जवान संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद अलर्ट मोड पर है। गुरदासपुर सेक्टर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।

First Updated : Tuesday, 04 October 2022