जिस अस्पताल में इजरायल ने किया था हमला, वहां मिला 300 शव के सामूहिक कब्र,नजारा देख कांप जाएगी आपकी रूह

हाल ही में गाजा अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि गाजा के जिस इलाके में इजरायली सेना ने तबाही मचाई थी वहां नासिर अस्पताल स्थल पर एक सामूहिक कब्र मिली है जहां 300 शव पाए गए हैं.

Courtesy: Social Media
1/6

इजरायल

जिस अस्पताल में इजरायल ने किया था हमला, वहां मिला 300 शव के सामूहिक कब्र,नजारा देख कांप जाएगी आपकी रूह

Courtesy: Social Media
2/6

इजरायल और हमास

इजरायल और हमास में युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच चल रही इस इस युद्ध में बेकसूर और मासूम बच्चों की जान जा रही है.

Courtesy: Social Media
3/6

इजरायल और हमास

इजरायल और हमास में युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच चल रही इस इस युद्ध में बेकसूर और मासूम बच्चों की जान जा रही है.

Courtesy: Social Media
4/6

हमला

फिलहाल कुछ महीने से इजराइल के सैनिक गाजा के कई हिस्सों पर हमला नहीं कर रहे हैं ऐसे में वहां हमले में मरे हुए लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Courtesy: Social Media
5/6

गाजा सिविल डिफेंस

गाजा सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने सर्च ऑपरेशन में एक हैरान कर देना वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि, खान यूनिस के मुख्य अस्पताल की साइट पर इजरायली सैनिकों द्वारा छोड़ी गई सामूहिक कब्रें थीं. वहीं से शव बरामद किए गए हैं.

Courtesy: Social Media
6/6

सर्च ऑपरेशन

सर्च ऑपरेशन में मिले कुल शवों की संख्या अब 283 हो गई है. बता दें कि, 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायल के सैन्य हमले में कम से कम 34,151 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 77,084 घायल हुए हैं. मं