Budget 2023 : 12 पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, आज से होगी शुरुआत

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से आम-बजट 2023 में की गई वित्तीय घोषणाओं पर पक्षों को संबोधित करेंगे। इस वेबिनार की शुरुआत आज यानी 23 फरवरी से होगी।

calender

Post Budget Webinars : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से आम-बजट 2023 में की गई वित्तीय घोषणाओं पर विभिन्न पक्षों को संबोधित करेंगे। इस वेबिनार की शुरुआत आज यानी 23 फरवरी से होगी। पहले दिन ग्रीन ग्रोथ पर वेबिनार आयोजित किया जाएगा, जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे। वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

मंत्रालय के अनुसार “पीएम मोदी 12 बजट-पश्चात वेबिनार के संबोधित करेंगे। इस वेबिनार का आयोजन 23 फरवरी से 11 मार्च तक किया जाएगा”। वित्त मंत्रालय ने आगे बताया कि, “24 फरवरी को कृषि और सहकारी समितियों के हितधारकों के साथ वेबिनार का आयोजन होगा। इसके अगले दिन कैशल व शिक्षा पर वेबिनार आयोजित किया जाएगा”। आपको बता दें कि पीएम मोदी जिन 12 वेबिनारों को संबोधित करेंगे उनमें बुनियादी ढ़ाचा, वित्तीय क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा और प्रधानमंत्री विश्कर्मा कैशल सम्मान वेबिनार शामिल हैं।

मंत्रालय ने आगे कहा कि, “देश का आम बजट 2023-24 में घोषित सप्तऋषि प्राथमिकताओं के मुताबिक विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा इन वेबिनारों का आयोजन किया रहा है”। “प्रधानमंत्री मोदी ने बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन में तालमेल लाने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाने के लिए इन वेबिनार की परिकल्पना की है”।

बिजली मंत्रालय के होंगे 6 सत्र

12 पोस्ट-बजट वेबिनार को लेकर देश के बिजली मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि “हरित वृद्धि पर आजोयित होने वाले वेबिनार में 6 सत्र होंगे, जिनमें ग्रीन ग्रोथ के ऊर्जा और गैर-ऊर्जा, दोनों घटकों का शामिल होंगे”।

वेबिनार का शेड्यूल

12 पोस्ट-बजट वेबिनार की शुरुआत आज से होगी। 23 फरवरी को ग्रीन ग्रोथ पर वेबिनार होगा। इसके अलावा 24 फरवरी को कृषि और सहकारिता, 25 फरवरी युवा शक्ति का दोहन-कौशल और शिक्षा, 28 फरवरी को अंतिम पंक्ति तक पहुंच, 1 मार्च को योजना पर ध्यान देने के साथ शहरी विकास, 3 मार्च को मिशन मोड में पर्यटन विकास, वहीं 4 मार्च को इंफ्रस्ट्रक्चर और इनवेस्ट, 6 मार्च स्वास्थ्य और चिकित्सा, 7 मार्च वित्तीय क्षेत्र, 10 मार्च महिला सशक्तिकरण और 11 मार्च को पीएम विश्कर्मा सम्मान।

1 फरवरी को पेश हुआ था बजट

केंद्रीय वित्ती मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को देश का आम बजट संसद में पेश किया था।

First Updated : Thursday, 23 February 2023