होली से पहले डराने लगा कोरोना, एक हफ्ते में फिर बढ़े केस

होली का त्योहार काफी नजदीक है ऐसे में सभी अपने-अपने घरों की तरफ निकलने लगे है वहीं कोरोना वायरस का खतरा भी अब बढ़ने लगा है। जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले तीन गुना बढ़े है एक सप्ताह पहले कोरोना के नए मामलें 100 से ज्यादा थे जो अब 300 के पार हो गए है ऐसे में फिर से लोगों को डर सताने लगा है।

calender

होली का त्योहार काफी नजदीक है ऐसे में सभी अपने-अपने घरों की तरफ निकलने लगे है वहीं कोरोना वायरस का खतरा भी अब बढ़ने लगा है। जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले तीन गुना बढ़े है एक सप्ताह पहले कोरोना के नए मामलें 100 से ज्यादा थे जो अब 300 के पार हो गए है ऐसे में फिर से लोगों को डर सताने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी करके बताया कि, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 324 नए केस सामने आए है।

22 फरवरी से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तबसे रोजोना कोरोना के नए केस 300 के आस-पास आ रहे थे लेकिन आज ये आंकड़ा बढ़ गया है आज कोरोना के 324 नए केस दर्ज किए गए है। जिसको लेकर लोगों की थोड़ी चिंता बढ़ने लगी है। वहीं अब भारत में एक्टिव कोरोना के मामलों की संख्या 2791 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बीते दिन के आंकड़ों के मुताबिक "देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 2,439 थी, जबकि 01 मार्च को इनकी संख्या 2,335 दर्ज की गई थी। तो वहीं सक्रिय मामले आज बढ़ कर 2,525 के पास पहुंच गए है। जबकि 1 मार्च को 268 नए मामले सामने आए थे, जबकि 28 फरवरी को 240 नए मामले मिले थे।"

अगर कोरोना से मरने वाले लोगों की बात करें तो पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से तीन लोगों की जान गई थी। जहां एक मौत केरल में और दो महाराष्ट्र में दर्ज की गई थी। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 30 हजार 775 हो गया था। देश में अभी तक कोरोना वायरस से 4,46,87,820 लोग संक्रमित हुए है तो वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,53,865 हो गई है।

पिछले महीने कोरोना रफ्तार धीमी पड़ गई थी लेकिन अब जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी होती हुई दिख रही है। बता अगर भारत में कोरोना वैक्सीन की करे तो अब तक 220.63 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

First Updated : Sunday, 05 March 2023
Topics :