देश में सस्ती हुई कोरोना की वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने कोविड-19 के बूस्टर डोज की कीमतों को घटाने का आज शनिवार को एलान किया हैं ।

calender

 सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने कोविड-19 के बूस्टर डोज की कीमतों को घटाने का आज शनिवार को एलान किया हैं । पहले कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत एसआईआई की ओर से 600 रुपये तय की गई थी, वहीं भारत बायोटेक की वैक्सीन की कीमत 1200 रुपये थी। अब दोनों कंपनियों ने दाम को घटाने का निर्णय लिया हैं।

बता दें कि निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का एलान किया गया हैं। साथ ही भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन कोवाक्सीन के लिए बूस्टर डोज की कीमत घटाने की घोषणा की है।

कोवाक्सीन की कीमत निजी अस्तपतालों में 1200 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का फैसला किया गया हैं। कोरोना की वैक्सीन की कीमतें भारत सरकार से चर्चा के बाद घटाई गई हैं और इससे निजी अस्तपतालों की अब काफी फायदा मिलेगा।

First Updated : Saturday, 09 April 2022