Covid-19: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक्टिव केस 1 लाख के पार

देश में कोरोना तेजी से स्पीड पकड़ रहा है। एक दिन में कोरोना के 20 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए है। ऐसे में लोगों को एक बार फिर कोरोना की नई लहर का डर सताने लगा है।

calender

देश में कोरोना तेजी से स्पीड पकड़ रहा है। एक दिन में कोरोना के 20 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए है। ऐसे में लोगों को एक बार फिर कोरोना की नई लहर का डर सताने लगा है।

स्वास्थय मंत्रलाय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,408 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं इस दौरान 44 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 43 हजार 384 तक पहुंच चुकी है।

वहीं अब तक कोरोना से जान गंवाने वालो की संख्या बढ़कर 5,26,312 हो गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए हेल्थ मिनिस्ट्री हालात पर नजर बनाए हुए है।

First Updated : Saturday, 30 July 2022