49th GST Council Meeting: हमने पेंसिल-शार्पनर पर GST 18 से घटाकर 12% कर दिया- वित्त मंत्री

जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 49 वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि सभी जीएसटी मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।

calender

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 49 वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि सभी जीएसटी मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सभी राज्यों के अभी तक के जीएसटी कंपनसेशन को आज जारी दिया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार माल और सेवा कर यानी जीएसटी मुआवजे के पूरे 16,982 करोड़ रुपये का भुगतान अपनी जेब से करेगी। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल पर कुछ राज्यों के सुझावों को शामिल किया गया है, लेकिन इसके गठन पर सहमति नहीं बनी है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेंसिल और शार्पनर पर जीएसटी की दरों में कटौती करने का फैसला किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा, पेंसिल और शार्पनर पर जीएसटी दरें 18% से घटाकर 12% की गई है। इसके अलावा लिक्विड गुड़ पर जीएसटी खत्म कर दिया गया है, जो कि पहले 18 फीसदी था।

GST परिषद ने टैग, ट्रैकिंग डिवाइस या डेटा लॉगर्स पर GST को 18% से घटाकर 0% करने का निर्णय किया है। वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी काउंसिल की बैठक में सीमेंट पर अभी विचार नहीं हुआ है। वहीं, मोटे अनाज (Millets) को लेकर अगली जीएसटी काउंसिल की बैठक में विचार किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा, आज की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर GoM की रिपोर्ट को नहीं लिया जा सका, क्योंकि GoM के अध्यक्ष, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा राज्य में चुनाव के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए। वही, पान मसाला और गुटखा पर अब प्रोडक्शन बेस्ड जीएसटी लगाया जाएगा। कैपेसिटी बेस्ड टैक्सेशन लागू करने के फैसले से टैक्स चोरी मामले में कमी आएगी।

First Updated : Saturday, 18 February 2023